बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या और लूट का आरोपी बांका पुलिस की हाजत से खिड़की तोड़कर फरार, कैसे होगा क्राइम कंट्रोल? - ACCUSED ESCAPED IN BANKA

बांका में एक अपराधी पुलिस हाजत की खिड़की तोड़कर फरार हो गया है. उस पर पहले से हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं.

Accused Escaped In Banka
जेल से अपराधी फरार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2024, 2:10 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में पुलिस कस्टडी से एक अपराधी फरार हो गया है. वो हत्या और लूट जैसे कई मामलों में आरोपी था. जिसे पुलिस ने बांका के पथरा गांव से गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, लूट की योजना बनाते समय छोटू यादव को गिरफ्तार किया गया था. वहीं गुरूवार को वो हाजत के पास वाले सरिस्ता रूम की खिड़की से भाग निकला.

अपराधी की बुधवार की देर रात हुई थी गिरफ्तरी: फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है. साथ ही इस लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर सकती है. इसी कड़ी में बीते बुधवार की देर रात अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने थाना क्षेत्र के पथरा गांव से इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान बंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव निवासी मिस्टर यादव के बेटे छोटू यादव के रूप में की गई है.

हाजत की खिड़की तोड़ हुआ फरार:गौरतलब हो की बाराहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महीने पहले हरिपुर नहर पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हो गए थे. बाराहाट पुलिस ने उसको थाना के सरिस्ता में रखा था. लेकिन गुरुवार को करीब साढ़े 11 बजे अपराधी छोटू कुमार यादव हाजत की खिड़की से भागने में सफल रहा.

बता दें कि छोटू कुमार यादव के फरार होने से कुछ देर के लिए बाराहाट थाना में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. छोटू यादव पर क्षेत्र में लूट, हत्या के कई संगीन मामले पजवारा थाने में दर्ज हैं.

पढ़ें-कैसे होगा क्राइम कंट्रोल! रोहतास में बड़ी लापरवाही, पुलिस की हाजत से हथकड़ी सहित फरार हुआ कैदी - Prisoner Absconds In Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details