हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में सबसे ज्यादा नुकसान हल्द्वानी नगर निगम को हुआ. हिंसा में नगर निगम की तीन जेसीबी मशीन के अलावा कई वाहनों को फूंक दिया गया था. हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ नगर निगम ने नोटिस जारी किया था. निगम ने अब्दुल मलिक को हिंसा में हुए नुकसान का 2.68 करोड़ का नोटिस जारी कर पैसा जमा करने के निर्देश दिए थे. जिसकी अवधि 15 फरवरी को पूरी हो गई है.
मामले के तहत, अब समय अवधि के अंतर्गत पैसा जमा नहीं करने के स्थिति में हल्द्वानी नगर निगम ने अब्दुल मलिक के खिलाफ राजस्व वसूली की आरसी (रेवेन्यू कलेक्शन) जारी कर दी है. इस आरसी को वसूली के लिए हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त ने डीएम को भेज दिया है. अब राजस्व की वसूली तहसील के माध्यम से की जाएगी.
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आरसी जारी करते हुए कहा कि अब्दुल मलिक के कब्जे में सरकारी जमीन को हटाने के दौरान हुई हिंसा में निगम के कई वाहन समेत सामान जल गया. इनकी लागत 2.44 करोड़ है. निगम की ओर से अब्दुल मलिक के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था. 15 फरवरी तक पैसा जमा करने के लिए कहा गया था. इसके बाद निगम ने वसूली के सभी प्रयास किए लेकिन वसूली नहीं हो पाई. पूरे मामले में हिंसा के आरोपी हल्द्वानी नगर निगम के हुए नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व विभाग 10 फीसदी संग्रह व्यय के साथ वसूली करेगा. इसे लगाकर मलिक से 2.68 करोड़ की वसूली की जाएगी.