नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त अश्वनी कुमार गुरुवार को वर्ष 2024-25 के संशोधित और वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट को सदन में प्रस्तुत किया. बजट में किसी भी तरह के टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं किया गया है.
2024-25 का बजट: पिछली बार 2024-25 में जहां 16,683.02 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था. वहीं, इस बार 17,002 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया. बजट में सफाई पर खासा जोर दिया गया, जिसके तहत स्वच्छता के लिए 4,907.11 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं. बजट पेश करते हुए कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. निगम पर करीब 14000 करोड़ रुपये की देनदारी है.
अश्वनी कुमार ने कहा कि निगम के राजस्व को बढ़ाना, अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाना, सरकारी पैसों का सही उपयोग करना और सरकार से मिलने वाले अनुदान में वृद्धि होना बहुत जरूरी है, ताकि सफाई, सड़क, जल भराव आदि की व्यवस्था बेहतर हो सके. कमिश्नर ने कहा कि निगम स्वयंलंबी बने, आत्मनिर्भर बने, और जन सेवा के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करें, और सरकार की जन हितैषी नीतियों को लागू करें, ऐसे प्रयास जारी है.