नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय में सोमवार को सदन की बैठक होगी. दोपहर को होने वाली इस बैठक में हंगामा होने के आसार है. इससे पहले विशेष बजट बैठक में दिल्ली नगर निगम के 2023-24 के संशोधित बजट और 2024-25 के अनुमानित बजट को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास कराया गया था. विपक्ष इसका लगातार विरोध कर रहा है. मेयर शैली ओबेरॉय पर भाजपा ने बजट पास करने की प्रक्रिया और नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया था.
वहीं दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने इस बात को लेकर, एलजी वीके सक्सेना से मेयर की शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि इस शिकायत पर उपराज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती से रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि एलजी वीके सक्सेना के पास दिल्ली नगर निगम एक्ट के तहत यह अधिकार है कि वह बजट की प्रक्रिया को पास करने में गलती पाए जाने पर उसे संशोधित करने का निर्देश दे सकते हैं.