उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश में लोगों की जलभराव समस्या दूर कर रहा नगर निगम, हर दिन मिल रही 25 से 30 शिकायतें - Waterlogging problem in Dehradun

Waterlogging Problem in Dehradun देहरादून शहर में जलभराव की समस्या को नगर निगम दूर कर रहा है. नगर निगम में बनाए गए आपदा कंट्रोल रूम में हर दिन 25 से 30 शिकायतें जल भराव से संबंधित मिल रही है.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 8:18 PM IST

Waterlogging Problem in Dehradun
बारिश में लोगों की जलभराव समस्या दूर कर रहा नगर निगम (PHOTO-ETV BHARAT)

बारिश में लोगों की जलभराव समस्या दूर कर रहा नगर निगम (VIDEO -ETV BHARAT)


देहरादूनःउत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में देहरादून शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. सड़कों पर हो रहे जल भराव और अत्यधिक बारिश के कारण बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. नगर निगम के आपदा कंट्रोल रूम में प्रतिदिन 25 से 30 शिकायतें जलभराव की आ रही है. शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच जल भराव की समस्याओं का निस्तारण कर रही है. आज नगर आयुक्त ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को चेक किया. आयुक्त ने टीमों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मॉनसून आने से पहले नगर निगम परिसर में आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है. लोगों को जलभराव जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम तैयार किया है. जिसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. मॉनसून में नुकसान और जलभराव की शिकायतों के लिए नगर निगम ने इस बार लैंडलाइन नंबर 0135-2652571 और मोबाइल नंबर 9084677355 जारी किया है. मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी रखी गई है. कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त रहेंगे और अगर टोल फ्री नंबर पर कोई जलभराव जैसी समस्या की जानकारी देता है तो नगर निगम द्वारा तैयार की गई क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कर रही है.

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में आपदा कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई थी. ताकि शहर में जलभराव की समस्या के संबंध में लोग कॉल कर अपने इलाकों में हुए जलभराव के बारे में निगम को शिकायत कर सके. वर्तमान में नगर निगम की 8 टीमें पंपिंग सेट के साथ तैनात है. आने वाले दिनों में टीमों को बढ़ाकर 15 टीमें तैनात की जाएंगी.

ये भी पढ़ेंःविनोद कुमार सुमन ने संभाला सचिव आपदा प्रबंधन का चार्ज, कहा: मॉनसून में एजेंसियों के बीच करूंगा 'ब्रिज' का काम

Last Updated : Jul 3, 2024, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details