छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों को होरा ने दिया गुरुमंत्र, 28 से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट आने के दिए संकेत - MUNICIPAL BODY ELECTION

कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में कोरबा प्रभारी होरा ने मेयर और सभापति पद पर जीत का दावा किया है.

Municipal body election in korba
कांग्रेस का मेयर और सभापति पद पर जीत का दावा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 8:05 PM IST

कोरबा :छत्तीसगढ़ के कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरमुख सिंह होरा प्रभारी बनाए गए हैं. गुरुवार को टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने कांग्रेसियों की बैठक ली, जिसमें चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्षद प्रत्याशी सहित महापौर प्रत्याशियों से भी मुलाकात की. इस दौरान गुरुमुख सिंह होरा ने मेयर और सभापति पद पर जीत का दावा किया है.

मेयर और सभापति पद पर जीत का दावा :कोरबा में कांग्रेस की बैठक के दौरान निकाय चुनाव के लिए कोरबा प्रभारी गुरुमुख सिंह होरा ने चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से चर्चा की. उन्होंने उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा भी की. प्रत्याशियों ने भी अपनी ओर से पूरा जोर लगाया और टिकट पाने के लिए पूरे समय डटे रहे. बैठक में होरा ने देर से चुनाव का शेड्यूल जारी करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी निकाय चुनाव में हार की डर से ऐसा कर रही है.

28 से पहले आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा ने काफी देर से चुनाव का शेड्यूल जारी किया है. वह चुनाव से डरे हुए हैं, इसलिए आनन फानन में ऐसा जल्दबाजी वाला शेड्यूल बनाया है. कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम कोरबा में जीत दर्ज करेंगे. ज्यादा से ज्यादा पार्षद बनाएंगे. मेयर और सभापति भी हमारा ही होगा : गुरुमुख सिंह होरा, निकाय चुनाव के कोरबा प्रभारी, कांग्रेस


हर वार्ड से आए बड़ी संख्या में आवेदन : नगर पालिका निगम कोरबा में कुल 67 वार्ड हैं. सभी वार्ड में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और प्रत्येक वार्ड से औसतन 7 से 10 आवेदन कांग्रेस को मिले हैं. कांग्रेस की बैठक में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील : बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल और पूर्व मेयर राजकिशोर प्रसाद सहित महापौर पद के संभावित उम्मीदवार मौजूद रहे. पूर्व कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि हमारी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनाव जीत कर आएं. महापौर पद पर भी हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करें. समय कम जरूर मिला है, लेकिन पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

हर बार चुनाव में टिकट को लेकर खींचतान रहती है. मनचाहे व्यक्ति को टिकट नहीं मिलने पर कुछ असंतोष भी होता है. लेकिन सभी को एकजुट रहकर चुनाव लड़ना होगा. प्रत्येक वार्ड से बड़े तादाद में आए आवेदन इस बात का प्रमाण है कि कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वह चुनाव में भाग लेना चाहते हैं : जय सिंह अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री

28 के पहले ही फाइनल करेंगे टिकट :चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक पार्षद पद के प्रत्याशी हो या फिर मेयर पद का टिकट पाने की इच्छुक महिला प्रत्याशी हो. सभी के मन में यह सवाल है कि पार्टी अपना टिकट कब जारी करेगी? निकाय चुनाव प्रभारी गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी. जिसमें जीत दर्ज करने की क्षमता होगी, उसे ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी. 28 जनवरी के पहले ही हम प्रत्याशी की घोषणा कर देंगे.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. 22 जनवरी 2025 से नॉमिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद नामों की घोषणा होगी. 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना होगी.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़ों, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव, मोबाइल नंबर ईमेल और क्यूआर कोड किया जारी
छेरछेरा में बच्चों ने किया धान इकट्ठा, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में सोया

ABOUT THE AUTHOR

...view details