नई दिल्ली: दिल्ली के बसंत विहार में पहले मल्टीलेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो एक मॉडल बस डिपो के रूप में बनाया जाएगा. दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को इस मॉडल बस डिपो के निर्माण की फाउंडेशन रखी. यह बस डिपो अगले 2 साल में बनकर तैयार होगा. 409 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस बस डिपो में पार्किंग, दफ्तर, बैंक, रेस्टोरेंट आदि की सुविधा रहेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 2025 तक दिल्ली में 8 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य, अभी सिर्फ 1650 बसें ही सड़कों पर
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत को बधाई देना चाहता हूं. आज बहुत अच्छी शुरुआत हुई है. उपराज्यपाल ने बताया कि 7.50 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में मॉडल बस डिपो बनाया जा रहा है. यह बस डिपो 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस मॉडल बस डिपो को बनाने में करीब 409 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस बस डिपो में एक बार में 435 बसें खड़ी हो सकेंगी. इसके साथ ही ढाई सौ कार की पार्किंग की भी सुविधा होगी.