उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के करीबी प्रॉपर्टी डीलर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अंसारी के साले के साथ जमीन कब्जा करने की शिकायत पर एक्शन - Mukhtar Ansari close aide arrested - MUKHTAR ANSARI CLOSE AIDE ARRESTED

माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोगी प्रॉपर्टी डीलर विक्रम बाबू अग्रहरि गिरफ्तार, भेजा गया जेल. मुख्तार के साले शरजील रज़ा उर्फ आतिफ के साथ जमीन कब्जा करने की शिकायत पर हुई कार्रवाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:56 PM IST

MUKHTAR ANSARI CLOSE AIDE ARRESTED

गाजीपुर:माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. शनिवार को गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी और शहर के बड़े प्रॉपर्टी डीलर विक्रम बाबू अग्रहरि उर्फ विक्की अग्रहरि को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे गाजीपुर कोर्ट ने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

सदर क्षेत्राधिकारी ने विक्की अग्रहरि की गिरफ्तारी की पुष्टि करते का कि, साल 2017 और 2018 के मामले में कार्रवाई हुई है. उन्होंने बताया है कि गाजीपुर कोतवाली इलाके के निवासी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, मुख्तार अंसारी का साला शरजील राजा उर्फ़ आतिफ के साथ मिलकर विक्रम बाबू अग्रहरि, संजय अग्रहरि और शंकु अग्रहरि ने मनोज कुमार की दो जमीन रजिस्ट्री करा ली. और जो पैसे का लेनदेन किया था. उसको बाद में ब्लैंक चेक लेकर खाते से पैसा भी निकलवा लिया था. और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का विवरण लगाते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज कर विक्रम बाबू अग्रहरि और संजय कुमार अग्रहरि और दो स्वर्ण व्यवसाय जो जिले के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर भी है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी शंकु अग्रहरि अभी फरार है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी का साला शरजील राजा उर्फ़ आतिफ पहले से ही जेल में बंद है. गिरफ्तार विक्रम बाबू अग्रहरि को मुख्तार अंसारी का काफी करीबी और भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है. इसके यहां पूर्व में इनकम टैक्स और ईडी की कार्रवाई भी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें :वाराणसी MP MLA कोर्ट: मुख्तार अंसारी की सजा रोकने के मामले में सुनवाई, 1 अप्रैल को अगली सुनवाई, रूंगटा परिवार को दी थी धमकी - Mukhtar Ansari Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details