बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर लफंगों ने मुखिया और उनकी बेटी को पीटा, समर्थकों ने विरोध में 3 घंटे तक किया सड़क जाम - Mukhiya beaten by Criminals - MUKHIYA BEATEN BY CRIMINALS

Mukhiya beaten by Criminals: पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक मुखिया और उनकी बेटी की लफंगों ने पिटाई कर दी. मुखिया लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि लफंगों ने उनसे 5 लाख की रंगदारी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर उनकी और उनकी बेटी की पिटाई कर दी गई. इस घटना के बाद मुखिया के समर्थकों ने विरोध में 3 घंटे तक सड़क जाम किया.

Mukhiya beaten by Criminals
मुखिया ने नहीं दी रंगदारी तो लफंगों ने पीटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 9:20 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव तेजी से बढ़ने लगा है. अब इसकी चपेट में मुखिया और सरपंच तक आने लगे है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आ रहा है. जहां एक मुखिया और उनकी बेटी की रंगदारी नहीं देने पर पिटाई कर दी गई. इस बात से आक्रोशित होकर मुखिया के समर्थकों ने आगजनी कर घंटों सड़क जाम किया.

5 लाख रुपये की मांगी रंगदारी: मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खरांट पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है कि उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जब उन्होंने रंगदारी नहीं दी तो लफंगों ने उनके घर पर आकर गोलीबारी करते हुए मारपीट की. इस दौरान मारपीट कर उन्हें और उनकी बेटी को जख्मी कर दिया गया. इस दौरान लफंगों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को तोड़फोड़ कर गोलीबारी की. इस घटना से आहत हुए पूरे गांव के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया है, जिससे मसौढ़ी नौबतपुर रोड 3 घंटे तक जाम रहा.

कार्रवाई नहीं होने पर जारी रहेगा आंदोलन: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस पूरी टीम के साथ पहुंची और मुखिया को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होगी. वहीं, पूर्व पंचायत समिति राजीव रंजन ने कहा कि इस पंचायत में 10 लफंगे हैं जो लगातार एक दलित महिला मुखिया को प्रताड़ित कर रहे हैं. पिछले 1 साल से महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर इस बार उन सभी लफंगों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

"पंचायत की दलित महिला मुखिया होने का दंश झेल रही है. एक साल से कई लफंगे हमसे रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर में दो दिन पहले मारपीट भी किया था. हमने मसौढ़ी थाने में केस दर्ज करा दिया था. लेकिन केस दर्ज होने के बाद फिर से शुक्रवार को गोलीबारी करते हुए मेरे और मेरी बच्ची के साथ मारपीट की गई. जब तक इन लफंगों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम लोग आंदोलन करते रहेंगे." -लक्ष्मी देवी, मुखिया,खरांट पंचायत

"2 दिन पहले ही खरांट पंचायत का मामला सामने आया है. हमने थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. आज भी कुछ घटना घटी है, जिसको लेकर हम तबातोड़ छापेमारी कर रहे है. इस मामले में 10 युवकों का नाम सामने आया है. मुख्यिा लक्ष्मी देवी ने पंचायत के 10 लोगों का नाम दिया है. उन सभी को बहुत जल्दी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी." - विजय यादवेंद्रु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- बांका में होली के दौरान जदयू नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस - Firing In Banka

ABOUT THE AUTHOR

...view details