पटनाःबिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने को लेकर बिहार के लोगों में खुशी का माहौल है. जदयू की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया गया. वहीं मुकेश सहनी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए अपना श्रेय लिया.
केंद्र सरकार को बधाई दीःविकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हुए इसके लिए केंद्र सरकार को बधाई दी है.
"सामाजिक न्याय व समाजवाद के लिए संघर्षरत तथा अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की आवाज 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का फैसला स्वागत योग्य है."-मुकेश सहनी, संस्थापक, वीआईपी