बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं बनूंगा डिप्टी CM', मुकेश सहनी का दावा- अगली सरकार अपनी ही बनेगी - MUKESH SAHANI

मुकेश सहनी ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद पर दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार अपनी ही बनेगी और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.

Mukesh Sahani
मुकेश सहनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 8:15 AM IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्रीमुकेश सहनी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. वह कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर जाकर अपनी तैयारी करने का निर्देश दे रहे हैं. बुधवार देर शाम उन्होंने मसौढ़ी का दौरा किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार में वह डिप्टी सीएम बनेंगे.

'अगली सरकार में डिप्टी सीएम बनूंगा':पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं और निषाद समाज के लोगों से मुलाकात के दौरान कहा कि अगली सरकार अपनी बनेगी. उन्होंने कहा कि चिंता मत करिये, इस बार अपनी ही सरकार बनेगी. वीआईपी चीफ ने कहा कि जब अपनी सरकार बनेगी और मैं बिहार का अगला डिप्टी सीएम बनूंगा, तब आपकी समस्याओं का समाधान होगा.

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (ETV Bharat)

"इस बार अपनी सरकार बनेगी और डिप्टी सीएम बनेंगे, तब आप लोगों की समस्या दूर होगी. चिंता मत करिये अगली सरकार अपनी ही बनेगी."- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (ETV Bharat)

बीजेपी पर सहनी का हमला:'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से प्रसिद्ध वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलितों और अतिपिछड़ों को अपमानित करके सत्ता में आने की कोशिश की है लेकिन अब बहुत हो चुका है. उन्होंने कहा कि मल्लाह समाज इसका जवाब देगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मल्लाहों की ताकत का अहसास होगा.

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (ETV Bharat)

क्या आरजेडी के साथ ही रहेगी वीआईपी?:फिलहाल मुकेश सहनी महागठबंधन में हैं. उनकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के साथ मिलकर 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि उनको सफलता नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद वह लगातार कहते रहे हैं कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन के साथ मिलकर ही लड़ेंगे. वह ये भी दावा कर चुके हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और वह डिप्टी सीएम बनेंगे. हालांकि तेजस्वी ने अभी तक उनके नाम पर कोई ऐलान नहीं किया लेकिन ये जरूर बोल चुके हैं कि अगली सरकार में मुकेश सहनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.

तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details