बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder - MUKESH SAHANI FATHER MURDER

MUKESH SAHANI FATHER MURDER: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या से बिहार में भूचाल आ गया है. पुलिस ने अबतक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मुकेश सहनी ने पिता की हत्या को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि निषाद समाज के लिए यह दिन 'काला दिवस' के रूप में जाना जाएगा.हमारी आत्मा रो रही है.

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 7:34 PM IST

पटना: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात को निर्मम हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह को दरभंगा स्थित आवास से खून से लथपथ उनका शव बरामद किया गया. वहीं उनके बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को अपने पिता की हत्या की जानकारी दिल्ली में हुई. सूचना मिलने के साथ ही मुकेश सहनी दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान मुकेश सहनी का दर्द छलका और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सहित सभी बड़े नेताओं ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

छलका मुकेश सहनी का दर्द: वहीं सोशल मीडिया एक्स पर मुकेश सहनी ने एक पोस्ट भी डाला है. उसमें उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है.

'हमारी आत्मा रो रही है'-सहनी: मुकेश सहनी ने आगे लिखा है कि हमारी आत्मा रो रही है. निषाद समाज के लिए यह दिन 'काला दिवस' के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता. हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे.

पंचतत्व में विलीन हुए जीतन सहनी:सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी पहले विशेष विमान से मुंबई से दरभंगा एयरपोर्ट जाना चाहते थे. हालांकि एटीसी के समय से परमिशन नहीं मिलने के कारण पटना एयरपोर्ट होकर ही दरभंगा रवाना होना पड़ा. दरभंगा के सुपौल बिरौल बाजार में मुकेश सहनी के पिता का दाह संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details