वाराणसी:ज्ञानवापी स्थित व्यास तहखाने में पूजा पाठ शुरू होने के बाद शहर में अमन चैन कायम रहे, इसे लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इस बीच अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें अपील की है कि 2 फरवरी को कारोबार बंद रखने के साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखें.
फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. अंजुमन इंतजामिया के वकीलों द्वारा ही कल ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यह फैसला उन्हें मंजूर नहीं है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल बातिन नोमानी ने एक पत्र कुछ देर पहले ही जारी किया है. इस पत्र में लिखा है कि 2 फरवरी को कारोबार और दुकानों को बन्द रखा जाए. साथ ही हिदायत दी है कि अमन और शांति बरकरार रखी जाए. बिना वजह कहीं आने-जाने से परहेज किया जाए. यह भी हिदायत दी है कि नमाजे जुमा अदा करने का जहां भी जिसका मामूल रहा हो, वहीं अदा करे.
बता दें कि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने ज्ञानवापी के दक्षिण पूर्वी तहखाने में पूजा करने की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की है. याचिका में पूजा की अनुमति के वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई है. उधर, मंदिर पक्ष के शैलेंद्र पाठक ने कैविएट दाखिल कर याचिका पर उन्हें भी सुनवाई का अवसर देने की मांग की है.