मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड - MPPSC interview date fixed - MPPSC INTERVIEW DATE FIXED

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन/ पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी (VAS) पदों पर इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों के कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. इन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

MPPSC interview date fixed
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के इंटरव्यू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 12:51 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में वेटनेरी असिस्टेंट सर्जन/वेटनेरी एक्सटेंसिन ऑफिसर के पदों पर चयन किया जाना है. चयनित अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तारीख़ घोषित हो चुकी है. अगले महीने में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद जल्द ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पहले अपना कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा, क्योंकि इसके बिना साक्षात्कार में एंट्री नहीं मिलेगी.

जून के दूसरे हफ़्ते में आयोजित होंगे साक्षात्कार

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया के आखिरी फ़ेज में वीएएस के तहत इंटरव्यू कंडक्ट कराये जाने हैं, जिसके लिये MP PSCVAS इंटरव्यू 2023 की तारीख़ें निर्धारित कर दी गई हैं. आने वाले 10 से 13 जून 2024 तक ये साक्षात्कार लिए जाएंगे. एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर कॉल लेटर्स उपलब्ध कराये गए हैं. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के कॉल लेटर या प्रवेश पत्र साथ ले जाना अनिवार्य रहेगा.

ALSO READ:

एमपीपीएससी की कई परीक्षा तारीखों में बदलाव, परीक्षार्थी जान लें एग्जाम का नया शेड्यूल

MPPSC ने दूसरी बार पोस्टपोन की सहायक प्राध्यापक और स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा

इस तरह कॉल लेटर करें डाउनलोड

MPPSC VAS 2023 के इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर नॉटिफ़िकेशंस (Notifications) देखें, नोटिफिकेशन के नीचे view all पर क्लिक करें, अथवा नोटिफिकेशन के नीचे ही आपको अपकमिंग एग्जाम / इंटरव्यू का सेक्शन दिखेगा. यहां आपको MPPSC VAS 2023 के इंटरव्यू कॉल लेटर की लिंक मिलेगी. इसे क्लिक करें. अगला पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक दर्ज कर 'कॉल लेटर डाउनलोड करें' पर क्लिक करें. इसके बाद कॉल लेटर को सेव कर प्रिंट निकलवा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details