इंदौर।मध्यप्रदेश में वेटनेरी असिस्टेंट सर्जन/वेटनेरी एक्सटेंसिन ऑफिसर के पदों पर चयन किया जाना है. चयनित अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तारीख़ घोषित हो चुकी है. अगले महीने में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद जल्द ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पहले अपना कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा, क्योंकि इसके बिना साक्षात्कार में एंट्री नहीं मिलेगी.
जून के दूसरे हफ़्ते में आयोजित होंगे साक्षात्कार
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया के आखिरी फ़ेज में वीएएस के तहत इंटरव्यू कंडक्ट कराये जाने हैं, जिसके लिये MP PSCVAS इंटरव्यू 2023 की तारीख़ें निर्धारित कर दी गई हैं. आने वाले 10 से 13 जून 2024 तक ये साक्षात्कार लिए जाएंगे. एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर कॉल लेटर्स उपलब्ध कराये गए हैं. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के कॉल लेटर या प्रवेश पत्र साथ ले जाना अनिवार्य रहेगा.
ALSO READ: |