मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के स्कूल में बालिका से दुष्कर्म मामले में मानवाधिकार आयोग खफा, कलेक्टर से पूछे ये सवाल - MP Human rights commission

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल एक निजी स्कूल के हॉस्टल में बच्ची से दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने भोपाल कलेक्टर व कमिश्नर से रिपोर्ट तलब की है.

MP HUMAN RIGHTS COMMISSION
भोपाल के स्कूल में बालिका से दुष्कर्म मामले में मानवाधिकार आयोग खफा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 4:56 PM IST

भोपाल।भोपाल के एक निजी बड़े स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले से राजधानी शर्मसार है. स्कूल के हॉस्टल में वार्डन द्वारा ये वारदात की गई. वार्डन ने बच्ची के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया. इससे बच्ची बेसुध हो गई. इसके बाद वार्डन ने उससे शर्मनाक हरकत की. घटना के बाद पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को फोन करके इसकी जानकारी दी. परिजन ने हॉस्टल में आकर बच्ची को जेपी अस्पताल में चेकअप कराने पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दुष्कर्म की पुष्टि की. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट कई बिंदुओं के आधार पर मांगी गई है.

उज्जैन के दंडी आश्रम में बच्चों से शर्मनाक हरकत

उज्जैन के दंडी आश्रम में बच्चों के साथ हुई शर्मनाक हरकतों को लेकर भी मानवाधिकार आयोग ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक से भी रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने घटना की जांच कराकर पीड़ित बालकों की सुरक्षा एवं देखभाल तथा विधिक परामर्श सामान्य परामर्श एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था के साथ ही दंडी आश्रम की गतिविधियों की जांच के बारे में रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा भोपाल के एक अन्य मामले में आयोग ने रिपोर्ट तलब की है. भोपाल के हबीबगंज इलाके में पिता द्वारा अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने को आयोग ने गंभीरता से लिया है.

ALSO READ:

पत्नी को कंधे में लादकर अस्पताल ले जाने से लेकर पुलिस आरक्षक की पिटाई तक, 6 मामलों में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

एमपी में मानव अधिकार के उल्लंघन के मामलो में आयोग ने लिया संज्ञान, जिम्मेदारों से मांगा जवाब

पिता ने अपनी ही बेटी से की आपत्तिजनक हरकत

पीड़ित बच्ची का कहना है कि पिता उसके साथ अश्लील बातें, दुर्व्यवहार और मारपीट करते हैं. पीड़ित बच्ची ने घटना के बारे में अपनी मां से शिकायत की. इसके बाद पीड़ित बच्ची ने अपनी मां के साथ पुलिस थाने में जाकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर भोपाल से मामले की जांच कराकर पीड़ित बालिका की उचित देखभाल, सरंक्षण विधिक परामर्श, सही इलाज आदि एवं दोषी व्यक्ति के विरुद्ध की गई कार्रवाई तथा पीड़िता के साथ उसके अन्य तीन भाई-बहनों की देखभाल एवं सुरक्षा के संबंध में भी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details