भोपाल: एमपी बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए समय सीमा में बदलाव किया है. इससे ऐसे छात्रों को आवेदन करने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय मिल जाएगा. जिन्होंने आखिरी समय तक फार्म नहीं भरा था. बता दें कि पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित थी. जिसे अब 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया है. छात्र सामान्य शुल्क के साथ 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे.
संबल कार्ड धारकों को नहीं लगेगी परीक्षा फीस
एमपी बोर्ड का परीक्षा फार्म भरने वाले कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जिन परिवारों के पास संबल कार्ड हैं, ऐसे छात्रों से परीक्षा फीस नहीं वसूली जाएगी. इसके लिए एमपी बोर्ड प्रवेश नीति में बदलाव करने जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि "कमजोर वर्ग के 10वीं और 12वीं कक्षा में अध्यननरत विद्यार्थियों से जिनके पास संबल कार्ड है. ऐसे ढाई लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा फीस की राशि करीब 26 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश शासन द्वारा एमपी बोर्ड को भुगतान की जाएगी.
यहां पढ़ें... |