मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं तेज बारिश, आंधी तो कहीं तेज गर्मी, मघ्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऐसा रहेगा मौसम - Mp Weather Update

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बार-बार मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है. इसी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच भी बारिश हो रही है.

Mp Weather Update
मघ्यप्रदेश का मौसम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 9:36 AM IST

भोपाल. मई की शुरुआत होने को है पर मौसम अपने कई तरह के रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. जनवरी से चला आ रहा बेमौसम बारिश का सिलसिला अप्रैल खत्म होने तक जारी है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं कई जिलों में आंधी तूफान और बेमौसम बारिश का ट्रेंड सा चल पड़ा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

फिर जारी किया गया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जाएगी और मौसम में नमी बरकरार रहने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश व ओले गिरने की भी खबर सामने आईं हैं. वहीं आज एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Read more -

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच उमड़-घुमड़कर बरसे बदरा, इन जिलों में फिर अलर्ट जारी

अब बरसेगी राहत की बारिश, एमपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

इस वजह से बदल रहा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बार-बार मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है. इसके अलावा ट्रफ लाइन के कारण भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक जबलपुर संभाग और नर्मदापुरम के कई इलाकों कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. सिवनी, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भी बारिश हो सकती है. वहीं इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों घने बादल छा सकते हैं. इससे तीखी धूप का एहसास कम होगा और दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है.

बुरहानपुर में तेज आंधी-ओलावृष्टि से पेड़ गिरे
मघ्यप्रदेश का मौसम

बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. करीब 15 मिनिट तक बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहा, इससे आम जनता को गर्मी से राहत मिली पर किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तेज आंधी से बिजली का खंभा रोड पर झुक गया, साथ ही 3 बड़े पेड़ भी हाईवे पर गिर गए, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details