कहीं तेज बारिश, आंधी तो कहीं तेज गर्मी, मघ्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऐसा रहेगा मौसम - Mp Weather Update - MP WEATHER UPDATE
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बार-बार मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है. इसी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच भी बारिश हो रही है.
भोपाल. मई की शुरुआत होने को है पर मौसम अपने कई तरह के रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. जनवरी से चला आ रहा बेमौसम बारिश का सिलसिला अप्रैल खत्म होने तक जारी है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं कई जिलों में आंधी तूफान और बेमौसम बारिश का ट्रेंड सा चल पड़ा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
फिर जारी किया गया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जाएगी और मौसम में नमी बरकरार रहने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश व ओले गिरने की भी खबर सामने आईं हैं. वहीं आज एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बार-बार मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है. इसके अलावा ट्रफ लाइन के कारण भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक जबलपुर संभाग और नर्मदापुरम के कई इलाकों कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. सिवनी, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भी बारिश हो सकती है. वहीं इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों घने बादल छा सकते हैं. इससे तीखी धूप का एहसास कम होगा और दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है.
बुरहानपुर में तेज आंधी-ओलावृष्टि से पेड़ गिरे
मघ्यप्रदेश का मौसम
बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. करीब 15 मिनिट तक बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहा, इससे आम जनता को गर्मी से राहत मिली पर किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तेज आंधी से बिजली का खंभा रोड पर झुक गया, साथ ही 3 बड़े पेड़ भी हाईवे पर गिर गए, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई.