पलामूः ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम करना प्राथमिकता होगी, साथ ही साथ वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन जिला के नए इलाकों में शुरू किए जाएंगे. ये बातें पलामू सांसद सह बीजेपी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने कही हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये तमाम बातें मीडिया से साझा की.
सांसद सह पलामू लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने बताया कि घोषणा पत्र जारी करने से पहले भारतीय जनता पार्टी में सुझाव आमंत्रित किया था. 3 हजार 425 ऑफलाइन जबकि 513 लोगों ने ऑनलाइन सुझाव दिया था. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र में कई सारी बातों का उल्लेख है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ कई बातों का ध्यान रखा गया है.
सांसद वीडी राम ने बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घोषणा पत्र में कई बातों का जिक्र है. घोषणा पत्र में मुख्य बातें यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन वन इलेक्शन को भी इसमें शामिल किया गया है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि घोषणा पत्र में रेलवे के लेकर कई बातें कही गई हैं. सरकार की प्राथमिकता होगी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को काम किया जाए, साथ ही साथ नए इलाका में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाए.
पलायन रोकना और रोजगार उपलब्ध करवाना होगी प्राथमिकता