मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार - MP Less Than 150 Unemployed - MP LESS THAN 150 UNEMPLOYED

मध्य प्रदेश की विधानसभा में बेरोजगारी के सवाल पर सरकार ने रोचक जानकारी लिखित में दी है. कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने लिखित में जवाब दिया है कि मध्य प्रदेश के तीन जिलों में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 150 से भी कम है.

MP LESS THAN 150 UNEMPLOYED
विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 9:09 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष भले ही प्रदेश सरकार पर निशाना साधती रहती हो, लेकिन बेरोजगारी के सवाल को लेकर दिए गए जवाब में रोचक जानकारी सामने आई है. मध्य प्रदेश के तीन जिले ऐसे हैं, जहां रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 150 से भी कम है. प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर सवाल कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने पूछा था. इसका लिखित जवाब कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने दिया.

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने लिखित में जवाब दिया (ETV Bharat)
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बेरोजगारों की पूंछी संख्या (ETV Bharat)

इन तीन जिलों में सबसे कम बेरोजगार

कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने पूछा था कि 31 मई 2024 की स्थिति में प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या कितनी है, जिसकी जिलावार जानकारी उपलब्ध कराई जाए. जवाब में विभाग ने जिला रोजगार कार्यालय में जिला वार पंजीकृत बेरोजगारों की जानकारी उपलब्ध कराई है.

  1. मध्यप्रदेश के 55 वे जिले पार्ढुना में सबसे कम 9 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. इनमें 3 पुरुष और 6 महिलाएं हैं
  2. मैहर जिले में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 25 है. इसमें पुरुष बेरोजगारों की संख्या 17 जबकि महिलाओं की संख्या 8 है.
  3. 15 अगस्त 2023 को अस्तित्व में आए मऊगंज जिले में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 144 है. इसमें 166 पुरुष और 28 महिलाएं हैं.

इंदौर में कई जिलों से कम बेरोजगार

इंदौर में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या कई जिलों से कम है. इंदौर में कुल रजिस्टर्ड बेरोजगार 87 हजार 417 हैं. इसमें पुरुष 47,916 और महिला बेरोजगार 39,491 हैं. जबकि 10 थर्ड जेंडर ने भी रोजगार के लिए पंजीयन कराया है.

शहर रजिस्टर्ड बेरोजगार
भोपाल 172037
ग्वालियर 109253
रीवा 99590
जबलपुर 91306
सागर 89909
सतना 89684
छिंदवाड़ा 88230
धार 71276
छतरपुर 69508
नर्मदापुरम 49100
खरगौन 47295

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, पहले दिन नर्सिंग घोटाले पर हुआ जमकर हंगामा

नर्सिंग घोटाले पर एमपी विधानसभा में जंग, कैलाश विजयवर्गीय बोले- सदन मंडी नहीं, विपक्ष का करार तंज

प्रदेश में सिर्फ 25 लाख बेरोजगार

रोजगार पंजीयन में दर्ज बेरोजगारी के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या सिर्फ 25 लाख 82 हजार 759 है. इसमें 15 लाख 90 हजार 387 पुरूष और 9 लाख 92 हजार 189 महिला रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. 183 ट्रांसजेंडर ने भी रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details