मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में टीबी खत्म करने 26 जिलों में अभियान की शरुआत, 2025 तक भारत को बनाना है TB मुक्त - mp tb campaign

MP TB Prevention Campaign: पीएम मोदी ने देश में टीबी रोग की रोकथाम के लिए अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी कर ली है. मध्य प्रदेश से टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जिसके तहत अब अब व्यस्कों को भी टीबी से बचाव के लिए बीसीजी दिया जाएगा.

MP TB Prevention Campaign
एमपी में टीबी खत्म करने 26 जिलों में अभियान की शरुआत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 6:23 PM IST

भोपाल। देश में केंद्र सरकार द्वारा विकास के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टीबी रोग की रोकथाम के लिए अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी कर ली गई है. जिसके लिए अब व्यस्कों को भी टीबी से बचाव के लिए बीसीजी (Bacillus Calmette–Guerin (BCG) vaccine का टीका दिया जाएगा. आज से इस टीकाकरण की शुरुआत मध्य प्रदेश में हो रही है. जिसमें 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. अभी शरुआत में प्रदेश के 26 जिलों में 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. इसके अगले चरण में बाकी जिलों में इसे प्रारम्भ किया जाएगा.

टीबी की बीमारी से बचाव के लिए लगेंगे टीके

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने पूरी दुनिया को साल 2030 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान किया है. इसका मतलब है कि निर्धारित समय सीमा से पांच साल पहले ही भारत में टीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए देश में पहली बार चिन्हित वयस्कों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए प्रथम चरण में आज से मध्य प्रदेश के 26 जिलों जिले में एडल्ट बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिसमें अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण के लिए 6 श्रेणियां निर्धारित

इसके साथ ही इस टीकाकरण के लिए 6 श्रेणियां निर्धारित की गई है. इनमें पहली श्रेणी स्मोकर्स यानी धूम्रपान करने वालों की है. 18 वर्ष की ऊपर के आयु वर्ग में वे लोग जिन्होंने जीवन में एक माह भी बीड़ी-सिगरेट का सेवन किया है. उन्हें भी बीसीजी का टीका लगाया जाएगा. इसके साथ ही पिछले पांच वर्ष में निकले टीबी मरीज, पिछले तीन वर्ष में टीबी मरीजों के कांटेक्ट में आए लोग, 18 वर्ष से अधिक आयु के डायबिटीज से ग्रसित लोगों के साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वयस्क जिनका BMI 18 से कम है. इन 6 श्रेणी में आ रहे ऐसे सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यस्कों को टीका लगाया जाना है.

यह टीका टीबी रोग से बचने का सशक्त माध्यम है. जिससे इन सभी श्रेणी के लोगों को टीबी रोग से बचाया जा सके. इन श्रेणियों में आने वाले वयस्कों के लगभग 40 लाख लोगों ने अपना राजिस्ट्रेश इसके लिए करवा लिया है. साथ ही TBWIN पोर्टल पर भी लोग अपना प्री रजिस्ट्रेशन भी करवा रहे है. जिससे इसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया जा सकता है.

यहां पढ़ें...

World Tuberculosis Day : Yes! We Can End TB थीम पर मनेगा विश्व टीबी दिवस 2023

कुपोषण के कारण बढ़ रही टीबी की बीमारी, दुनिया भर में सालाना 16 लाख लोगों की होती है मौत

राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

भोपाल में आज प्रदेश के टीबी अस्पताल में टीकाकरण का शुभारंभ नरेन्द्र शिवजी पटेल राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ने किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देश में तय समय से पहले टीबी की बीमारी को खत्म करने का जो निर्णय लिया है. वह स्वागत योग्य है, हम सभी को 6 श्रेणी में आने वाले वयस्क अधिकतम तादाद में निकटतम टीकाकरण केंद्र पर संपर्क कर इस टीकाकरण का लाभ लेना चाहिए. जिन चिन्हित हितग्राहीयों का प्री रेजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. उनका टीकाकरण स्थल पर भी ऑन साइट पंजीयन कर टीकाकरण का लाभ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details