राजगढ़।इन दिनों मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालत ये है कि सुबह 7 बजे से धूप चुभने लगी है. राजगढ़ जिला प्रदेश के सबसे गर्म जिले की सूची में शामिल है. जहां सुबह से ही सूरज अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. ऐसे में जहां कोई भी घर से निकलना पसंद नहीं करता. वहीं कड़ी धूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य पथ पर अडिग हैं. भरी दोपहरी में आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर जाकर बच्चों की सेहत जांच रही हैं. बच्चों का ब्यौरा बाकायदा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.
कोई रिस्क नहीं लेना चाहते पैरेंट्स
आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों का आना काफी कम हो गया है. छोटे बच्चे तो बिल्कुल नहीं आ रहे. माता-पिता अपने छोटे बच्चों को भेजने से कतरा रहे है, क्योंकि हीट वेव को लेकर भी माता-पिता चिंतित हैं. वहीं, शासन के आंकड़ों के मुताबिक छोटे बच्चों की हाइट और वेट के आंकड़े भी आंगनवाड़ी के माध्यम से मंगवाए जाते हैं. ऐसे में जो बच्चे केंद्र तक नहीं पहुंच रहे तो उनके लिए आंगनवाड़ी की आशा कार्यकर्ता और सहायिका वेट मशीन और इंचीटेप लेकर घर घर पहुंच रही हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |