सवाई माधोपुर: प्रदेश की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर बुधवार को सवाई माधोपुर में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की. इसमें भरतपुर सांसद संजना जाटव और बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान की निंदा कर उनका इस्तीफा मांगा गया.
संजना जाटव और विधायक इंदिरा मीणा ने बोला बीजेपी पर हमला (ETV Bharat Sawai Madhopur) प्रेसवार्ता को भरतपुर सांसद संजना जाटव, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, राजस्थान कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राखी गौतम एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने संबोधित किया. कांग्रेस नेत्रियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को असफल बताया और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में पूरी तरह से फैल साबित हुई है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने एवं कई योजनाओं के नाम बदलने के आरोप लगाए.
पढ़ें:प्रहलाद गुंजल का पीएम मोदी पर बड़ा प्रहार, कहा- उनकी गतिविधियों से राष्ट्र आशंकित - PRAHLAD GUNJAL
विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपहरण, दुष्कर्म, हत्या जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. वहीं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में एक साल में ही भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा पेपर लीक का ढिंढोरा पीटकर सत्ता में आ गई, लेकिन अभी तक पेपर लीक मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है. कांग्रेस सरकार ने जिन आरोपियों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार करवाया था, उन्हें भी छोड़ा जा रहा है. पेपर लीक के मामले में जनता से छूटे वादे करके भाजपा सत्ता हासिल करने में तो कामयाब हो गई और कार्रवाई करने में पीछे देख रही है.
पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री पर किया जुबानी हमला, कहा-इस्तीफा दें या मांगे माफी - RAMKESH MEENA TARGETS BJP
इस दौरान सांसद संजना जाटव व विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि भाजपा के देश के गृहमंत्री अमित शाह, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्णी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को ये ही पता नहीं की वे मंत्री भी है या नहीं, विधानसभा में जब कृषि मामलों को लेकर सवाल किया जाता है तो कोई और ही मंत्री उनके जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक साल में ही प्रदेश का बंटा धार कर दिया. राइजिंग राजस्थान के नाम पर भी भाजपा कोई बड़ा खेल करने की तैयारी में है.