उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज ने अखिलेश और ओवैसी को दी नसीहत, कहा-देश शरीयत से नहीं, संविधान से चलेगा - UNNAO NEWS

उन्नाव पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव और ओवैसी पर कसा तंज, दोनों नेताओं की बयानबाजी पर दी नसीहत

सांसद साक्षी महाराज
सांसद साक्षी महाराज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:16 PM IST

उन्नावःभारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन को नसीहत दी है.

उन्होंने कहा कि भारत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार चलेगा, न कि शरीयत कानून के आधार पर. जो लोग फतवे जारी करते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि यह देश शरीयत से नहीं चलेगा. भारत का संविधान सर्वोपरि है.'

भाजपा सांसद साक्षी महाराज. (Video Credit; ETV Bharat)
ओवैसी पर साधा निशाना: साक्षी महाराज ने कहा, "ओवैसी और उनके जैसे लोग जो शरीयत की बात करते हैं, वे संविधान का अपमान करते हैं. उन्हें अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. यह देश राष्ट्रहित में और संविधान के मुताबिक ही चलेगा. ओवैसी कभी देश के हित में बात नहीं करते, इसलिए उनके बयानों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता."अखिलेश यादव को दी नसीहत:साक्षी महाराज ने कहा, 'अखिलेश यादव को सिर्फ मुख्यमंत्री आवास दिख रहा है. उनका भी इटावा में घर है. पहले वह अपने घर को खुदवा लें और देखें कि वहां शिवलिंग निकलता है या नहीं. उन्होंने खुद यह मुद्दा उठाया है, इसलिए अब गेंद उनके पाले में है.' बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि 'मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, उसकी भी खोदाई होनी चाहिए'.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने कहा- मुख्यमंत्री आवास में है शिवलिंग, होनी चाहिए खोदाई, पूछा सवाल- राजभवन का कंस्ट्रक्शन अवैध किसने नक्शा पास किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details