नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का सभी राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच शुक्रवार को बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संकल्प पत्र से जुड़ी हुई जानकारी को साझा किया. उन्होंने कहा कि कहा केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं, जिससे लोग परेशान हो गए हैं. संकल्प पत्र तैयार करने के लिए समिति के सदस्यों ने आरडब्ल्यूए, व्यापारियों, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के साथ ही अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. दिल्लीवासी बदलाव चाहते हैं. पेयजल संकट, सीवर ओवर फ्लो, खराब सार्वजनिक परिवहन प्रणाली से दिल्लीवासी परेशान हैं. वे अब और इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, आगामी चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिक होगा. हम सब सदस्य संकल्प पत्र को जन आकांक्षाओं का प्रतिक बनाना चाहते थे, जिसके लिए हमने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जा कर सीधा संवाद करने का निर्णय लिया. हमने जनता के बीच जाकर तीन हफ्ते की चर्चा के बाद जनता के मुद्दों को समझा और अब हमारे वरिष्ठ सदस्यों वाली संकल्प पत्र समिति जल्द भाजपा का संकल्प पत्र 2025 प्रस्तुत करेगी.
एक लाख से अधिक मिले सुझाव:बीजेपी सांसद ने यह भी कहा, हमने ईमेल और व्हाट्सऐप के जरिए जनता के सुझाव लिया, जिसमें 40 हजार से अधिक सुझाव सोशल मीडिया से मिले. वहीं पार्टी ने दिल्ली के संगठनात्मक जिला संगठनों के माध्यम सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल संकल्प पत्र वैन भेजी, जिनके माध्यम से हमें गुरुवार तक 60,754 सुझाव मिले. साथ ही हमने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ 40 से अधिक बैठकें की, जिससे 3,567 लिखित सुझाव प्राप्त हुए. हमें कल शाम तक कुल 1,04,322 सुझाव प्राप्त हुए, जो एक बड़ी जनभागीदारी का प्रमाण है.