बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में रेल का सपना हुआ साकार, सांसद राम देवी ने पुल संख्या 41 का किया शुभारंभ - bridge on Bagmati river

Sheohar New Railway Line Project: शिवहर की वर्षों से चली आ रही मांग और रेल का सपना अब साकार हो गया है. सांसद रमा देवी ने सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बागमती नदी पर महत्वपूर्ण पुल संख्या -41 के निर्माण का शुभारंभ किया है.

शिवहर में रेल का सपना हुआ सकार , सांसद राम देवी ने पुल संख्या 41 का किया शुभारंभ
शिवहर में रेल का सपना हुआ सकार , सांसद राम देवी ने पुल संख्या 41 का किया शुभारंभ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 7:57 PM IST

शिवहर:जिले के लोगों का सालों पुराना इंतजार अब खत्म हो चुका है. सांसद रमा देवी ने सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बागमती नदी पर महत्वपूर्ण पुल संख्या-41 के निर्माण का शुभारंभ किया है. सांसद रमा देवी ने रेलवे पुल का शिलान्यास करने के बाद कहा कि हमने सिर्फ काम किया है.

बागमती नदी पर महत्वपूर्ण पुल का शुभारंभ: सांसद रमा देवी ने कहा कि शिवहर के विकास को लेकर मैंने दिन रात एक किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि अति पिछड़ा जिलों में विकास की गंगा बहे. शिवहर लोकसभा क्षेत्र के हर एक समस्या को मैं सदन में उठायी हूं.

ये लोग रहे मौजूद:इस अवसर पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, रेलवे के कईं अभियंता व अधिकारी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, महामंत्री विनय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, भाजपा नेता डॉ राम बहादुर गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ रामाधार साह जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण कुमार, अशोक चंद्रवंशी,रामनाथ सुमन, युवा महामंत्री विकास सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

लोगों ने जाहिर की खुशी:रेल को लेकर पटना हाईकोर्ट तक रिट याचिका दायर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे. रेल के लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच सहित जन जागरण मंच कई मंच कार्य कर रहे थे. रेल को लेकर शिवहर में युवाओं के द्वारा प्रदर्शन धरना किया गया था. हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. आज युवाओं को तसल्ली मिल रही होगी. मुकुंद प्रकाश मिश्रा,आदित्य कुमार, रवि वर्मा, विक्की गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, आशीष त्रिवेदी, चंदन कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता सहित दर्जनों युवाओं ने प्रसन्नता जाहिर की है.

इसे भी पढ़े- वैशाली से पारू के बीच दिसंबर में शुरू होगी लोकल ट्रेन, हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन से पटना और पूर्वी चंपारण होंगे सीधा कनेक्ट

Last Updated : Mar 8, 2024, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details