भोपाल.मॉनसून में जबतक बारिश की झड़ी न लगे तबतक उमस का खेल बरकरार रहता है. पर मध्यप्रदेश के लोगों को 3 दिनों के बाद बड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात सक्रिय होने वाला है, जिसका असर मानसून पर दिखेगा. इसके बाद प्रदेश में 15 जुलाई से झमाझम बारिश का दौर शुरु होने की संभावना है. हालांकि, इससे पहले लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी बेचैनी जरूर हो सकती है.
आज तेज बारिश का बाद लगेगा ब्रेक
मौसम विभाग ने 11 जुलाई को पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी होने की संभावना जताई थी. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है. सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इंदौर और उज्जैन संभाग समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मॉनसूनी सिस्टम पर 2 से 3 दिनों का ब्रेक लग सकता है. गौरतलब है कि बुधवार शाम दमोह में 33, शिवपुरी में 21, भोपाल में 16 और ग्वालियर में 12 मिली मीटर वर्षा हुई.
इस वजह से एमपी में रुक-रुक कर हो रही वर्षा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, डाल्टनगंज और पुरुलिया से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. गुजरात के कच्छ में भी हवा के साथ ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. वहीं महाराष्ट्र से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है, जिससे महाराष्ट्र के आसपास विपरीत दिशाएं आपस में मिल रही हैं. इसका विपरीत असर एमपी पर पड़ रहा है, लेकिन आगे तेज बारिश भी होगी.
बुधवार को जिलों का अधिकतम तापमान
प्रदेश में बुधवार को अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. निवाड़ी और छतरपुर में सबसे अधिक तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.
- खजुराहो 36.8 डिग्री
- भोपाल 33.6 डिग्री
- इंदौर 30.8 डिग्री
- खंडवा 32.1 डिग्री
- रायसेन 33.0 डिग्री
- नर्मदापुरम 34.9 डिग्री
- बैतूल 32.0 डिग्री
- सिवनी 29.8 डिग्री
- धार 31.6 डिग्री
- सीहोर 34.5 डिग्री
- खरगोन 29.4 डिग्री
- ग्वालियर 36.3 डिग्री
- रतलाम 34.2 डिग्री
- शिवपुरी 35.0 डिग्री
- उज्जैन 33.0 डिग्री
- छिंदवाड़ा 31.7 डिग्री
- नौगांव 36.8 डिग्री
- अशोकनगर 33.1 डिग्री
- दमोह 37.0 डिग्री
- जबलपुर 34.6 डिग्री
- मंडला 33.2 डिग्री
- नीमच 32.5 डिग्री
- सतना 38.0 डिग्री
- रीवा 37.2 डिग्री
- सागर 35.0 डिग्री
- टीकमगढ़ 36.7 डिग्री
- सीधी 37.0 डिग्री
- उमरिया 33.8 डिग्री
- बड़वानी 34.6 डिग्री
- मलाजखंड 30.8 डिग्री
- सिवनी 30.4 डिग्री
- सिंगरौली 37.5 डिग्री
- राजगढ़ 33.7 डिग्री
- कटनी 35.8 डिग्री
- शहडोल 34.3 डिग्री
- देवास में 34.0 डिग्री
- गुना में 35.7 डिग्री
- नीमच 33.7 डिग्री
- अनूपपुर 30.0 डिग्री
- अगर मालवा 34.0 डिग्री
- नरसिंहपुर 32.0 डिग्री सेल्सियस