भोपाल।मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से बारिश के साथ ओले गिरने का सिलसिला जारी है. तेज हवाएं भी चल रही हैं. रविवार व सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. सोमवार को ग्वालियर क्षेत्र के अशोकनगर व चंदेरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अब मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि प्रदेश के सिवनी के साथ सागर जिले में बारिश होगी. इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं. इन दोनों जिलों में आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इसके अलावा जबलपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, विदिशा समेत 13 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है.
इन जिलों में बारिश व ओले गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद मौसम खुल जाएगा. इसके साथ ही एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार के अनुसार "वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में मजबूत सिस्टम सक्रिय है. इसी कारण कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश व ओले गिर रहे हैं."बता दें कि शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक ग्वालियर क्षेत्र के अशोकनगर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और सागर संभाग के दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर में बारिश दर्ज की गई. बैतूल, बालाघाट व शहडोल जिले के भी कई स्थानों पर बारिश हुई. अशोकनगर जिले के चंदेरी में ज्यादा बारिश दर्ज की गई . यहां करीब सवा इंच तक वर्षा हुई.
ALSO READ: |