मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम का अपडेट: MP में अगले 48 घंटों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में वज्रपात की आशंका - MP Rain and hailstorm Alert

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है. सोमवार को ग्वालियर क्षेत्र में बारिश और ओले गिरे. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर 13 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.

MP Rain and hailstorm Alert
मध्यप्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 3:29 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से बारिश के साथ ओले गिरने का सिलसिला जारी है. तेज हवाएं भी चल रही हैं. रविवार व सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. सोमवार को ग्वालियर क्षेत्र के अशोकनगर व चंदेरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अब मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि प्रदेश के सिवनी के साथ सागर जिले में बारिश होगी. इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं. इन दोनों जिलों में आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इसके अलावा जबलपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, विदिशा समेत 13 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है.

इन जिलों में बारिश व ओले गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद मौसम खुल जाएगा. इसके साथ ही एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार के अनुसार "वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में मजबूत सिस्टम सक्रिय है. इसी कारण कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश व ओले गिर रहे हैं."बता दें कि शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक ग्वालियर क्षेत्र के अशोकनगर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और सागर संभाग के दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर में बारिश दर्ज की गई. बैतूल, बालाघाट व शहडोल जिले के भी कई स्थानों पर बारिश हुई. अशोकनगर जिले के चंदेरी में ज्यादा बारिश दर्ज की गई . यहां करीब सवा इंच तक वर्षा हुई.

ALSO READ:

एमपी में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान, फसलों का सर्वे जारी, कृषि मंत्री कंषाना ने दिया किसानों को भरोसा

MP में सूर्यदेव को आंख दिखाते इंद्र देव, 9 जिलों में रेड अलर्ट, भोपाल में गरज-चमक के साथ गिरे ओले

मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को प्रदेश के भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. ओले व बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. आंधी चलने व बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें. साथ ही पेड़ों के नीचे खड़े न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details