भोपाल।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने नर्सरी से लेकर कक्षा पहली तक एडमिशन के लिए उम्र के क्राइटेरिया को लेकर नियम जारी किए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि पहली क्लास में छह साल की उम्र पूरी होने पर ही एडमिशन देना होगा. इधर, मध्यप्रदेश के डेढ़ हजार स्कूलों में और प्री नर्सरी क्लॉसेस शुरू की जाएंगी.
किसी भी बच्चे की तीन साल से पहले पढ़ाई शुरू नहीं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति जारी हुए चार साल हो गए हैं. मध्यप्रदेश इस नीति को अपनाने वाला कर्नाटक के बाद दूसरा राज्य है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूलों में प्रवेश की उम्र तय की गई है. राज्य सरकार ने इसके आधार पर बच्चों की स्कूलों में प्रवेश के लिए उम्र को लेकर नियम जारी कर दिए हैं.
- बच्चों को 3 साल से पहले स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 3 साल की उम्र में बच्चों को नर्सरी में प्रवेश मिलेगा.
- केजी 1 में बच्चों के लिए प्रवेश की आयुसीमा 4 साल निर्धारित की गई है.
- केजी 2 में प्रवेश के लिए आयुसीमा 5 साल रखी गई है.
- कक्षा पहली में कम से कम 6 साल की उम्र होना चाहिए.