मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संविदा कर्मचारियों ने 'बजरंगबली' को लिखी चिट्ठी, वेतन बढ़वाने पत्नी बच्चों संग यज्ञ हवन - BHOPAL POULTRY EMPLOYEE STRIKE

मध्य प्रदेश कुक्कुट पालन विभाग के संविदा कर्मचारी भोपाल में हड़ताल पर बैठे. कर्मचारियों की मांग है कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए.

BHOPAL POULTRY EMPLOYEE STRIKE
वेतन बढ़ाने को लेकर कुक्कुट पालन संविदा कर्मचारी हड़ताल पर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 4:29 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 5:20 PM IST

भोपाल: सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए तरह-तरह से विरोध प्रदर्शन करते हैं. अपनी मांग पूरी कराने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने के लिए भगवान राम के भक्त हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें लिखा है कि "सरकार तो ध्यान नहीं दे रही है, आप ही सरकार को सद्बुद्धि देकर कुक्कुट विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के आदेश जारी करवाओ."

सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए कर रहे यज्ञ

बता दें कि बीते 6 दिनों से संविदा कर्मचारी कुक्कुट विकास निगम मुख्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हैं. इसमें संविदा कर्मचारियों के पत्नी और बच्चे भी शामिल हैं. कर्मचारियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने टीटी नगर स्थित हनुमान मंदिर में भगवान बजरंगबली के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. इसके साथ संविदा कर्मियों ने मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों में काम भी बंद कर दिया है. जिससे विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी हो रही है.

संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर लगाए नारे (ETV Bharat)

सरकार के आश्वासन के बाद खत्म होगा धरना

संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि "कुक्कुट विकास निगम की संचालक मंडल की बैठक में 6 महीने पहले निर्णय लिया गया था, जिसमें संविदा कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा 22 जुलाई 2023 नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और भत्ते दिए जानें का निर्णय लिया गया था. लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी इस निर्णय के संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया.

कर्मचारियों की हड़ताल में उनके पत्नियां और बच्चे भी शामिल (ETV Bharat)

इसके लिए महासंघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा. इसके बावजूद मध्य प्रदेश कुक्कुट विकास निगम ने अभी तक आदेश जारी नहीं किए." रमेश राठौर ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांग मानते हुए आदेश जारी नहीं करती, हड़ताल निरंतर चलती रहेगी.

Last Updated : Jan 6, 2025, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details