मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए बदल गए नियम, यहां देखें पूरी प्रक्रिया - MP POLICE RECRUITMENT - MP POLICE RECRUITMENT

मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक की भर्ती शुरू होने जा रही है. इसके लिए फिजिकल टेस्ट के नियमों में बदलाव किया गया है. किसी भी अनियमितता से बचने के लिए इस बार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. आइए जानते हैं फिजिकल टेस्ट की कैसी होगी प्रक्रिया.

MP POLICE RECRUITMENT
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए बदल गए नियम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 2:31 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए मध्यप्रदेश के 10 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. फिजिकल टेस्ट की तैयारियां पुलिस विभाग ने शुरू कर दी हैं. इन केंद्रों पर फिजिकल टेस्ट 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले फिजिकल टेस्ट में कई बार धांधली के मामले सामने आ चुके हैं. दौड़ के साथ ही अन्य टेस्ट में किसी भी अभ्यर्थी को मनमाने तरीके से फेल कर दिया जाता था. इसलिए इस बार धांधली के आरोपों से बचने के लिए फिजिकल टेस्ट में टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा.

पहली बार होगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हो रहा है कि आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. इस बार पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अभ्यर्थियों के पैर मेंआरएफआइडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) चिप लगाई जाएगी. इसकी मदद से दौड़ संबंधी टेस्ट में एक सकेंड का भी हेरफेर नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही लंबी कूद, ऊंची कूद और अन्य टेस्ट के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जाएगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक भर्ती के 7 हजार 411 पद भरे जाने हैं. इसके लिए पिछले साल कर्मचारी चयन मंडल लिखित परीक्षा करवाई थी. मार्च 2924 में इसका रिजल्ट आया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

jabalpur High Court ने सुनाया फैसला, MP पुलिस में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण

पुलिस भर्ती में अनियमितताओं के मामले में गृह सचिव व DGP को नोटिस

फिजिकल टेस्ट में किस गतिविधि के लिए कितने नंबर

लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होना है. फिजिकल टेस्ट प्रदेश के 10 केंद्रों पर 23 सितंबर से 11 नवंबर तक होगा. सभी केंद्रों पर दौड़ के साथ ही गोला फेंक व लंबी कूद के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. शारीरिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैंं. 40 अंक 800 मीटर दौड़, 30-30 अंक गोला फेंक और लंबी कूद के लिए तय किए गए हैं. दौड़ के लिए एक अवसर मिलेगा, जबकि गोला फेंक और लंबी कूद के लिए तीन-तीन अवसर मिलेंगे. मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, सागर, बालाघाट, रतलाम, रीवा, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर और भोपाल में फिजिकल टेस्ट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details