भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए मध्यप्रदेश के 10 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. फिजिकल टेस्ट की तैयारियां पुलिस विभाग ने शुरू कर दी हैं. इन केंद्रों पर फिजिकल टेस्ट 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले फिजिकल टेस्ट में कई बार धांधली के मामले सामने आ चुके हैं. दौड़ के साथ ही अन्य टेस्ट में किसी भी अभ्यर्थी को मनमाने तरीके से फेल कर दिया जाता था. इसलिए इस बार धांधली के आरोपों से बचने के लिए फिजिकल टेस्ट में टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा.
पहली बार होगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हो रहा है कि आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. इस बार पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अभ्यर्थियों के पैर मेंआरएफआइडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) चिप लगाई जाएगी. इसकी मदद से दौड़ संबंधी टेस्ट में एक सकेंड का भी हेरफेर नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही लंबी कूद, ऊंची कूद और अन्य टेस्ट के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जाएगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक भर्ती के 7 हजार 411 पद भरे जाने हैं. इसके लिए पिछले साल कर्मचारी चयन मंडल लिखित परीक्षा करवाई थी. मार्च 2924 में इसका रिजल्ट आया था.
ये खबरें भी पढ़ें... |