मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, 18 लाख के स्पेशल बम सूट का देखें कमाल - MP Police Buy 24 Special Suits

मध्य प्रदेश की पुलिस अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार कई नवाचार कर रही है. अब बम से निपटने के लिए प्रदेश की पुलिस स्पेशल सूट खरीदने जा रही है. जिसके एक सूट की कीमत 18 लाख रुपए है. यह एडवांस बम सूट हैं.

MP POLICE BUY 24 SPECIAL SUITS
मध्य प्रदेश पुलिस खरीदने जा रही है 18 लाख का स्पेशल सूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 11:02 PM IST

भोपाल। उज्जैन में 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ के लिए मध्य प्रदेश पुलिस साजो-सामान से अब और लैस होने जा रही है. प्रदेश के किसी स्थान पर बम मिलने पर उससे निपटने के लिए प्रदेश पुलिस अपने बम डिस्पोजल स्क्वायड को मजबूत करने जा रही है. इसके लिए विस्फोटक पदार्थ को डिफ्यूज करने के लिए जरूरी एडवांस बम सूट प्रदेश पुलिस खरीदने जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में दो दर्जन ऐसे एडवांस बम सूट खरीदे जाएंगे. पिछले सिंहस्थ में प्रदेश पुलिस ने 17 बम सूट की खरीदी की थी. एडवांस बम सूट की खरीदी को अंतिम रूप देने पुलिस मुख्यालय में इसका प्रजेंटेशन किया गया.

एक बम सूट की कीमत होगी करीब 18 लाख रुपए

पुलिस द्वारा खरीदे जा रहे एडवांस बम सूट की कीमत करीबन 18 लाख रुपए होगी. यह बम सूट बेहद एडवांस होगा. इसकी खासियत यह होगी कि यह जहरीली गैस को रोकने में भी सक्षम होगी. इसके अलावा इसको पहनकर 10 किलो आरडीएक्स की क्षमता वाले विस्फोटक को डिफ्यूज किया जा सकेगा. इस शूट का वजन करीबन 50 किलो होगा. इसमें ऑक्सीजन, कैमरा, वॉकी टॉकी और एक पंखा भी इनेबल होगा. ताकि इसे देर तक पहनने में समस्या न हो और यह बॉडी को कूल रख सके. खरीदी के पहले इस एडवांस बम सूट का पुलिस मुख्यालय में ट्रायल किया गया. पुलिस के एक जवान को यह सूट पहनाकर देखा गया, ताकि पता किया जा सके कि इसे पहनकर काम करना कितना आसान होगा. बताया जाता है कि इसी तरह के सूट का उपयोग एनएसजी कमांडो भी करते हैं.

यहां पढ़ें...

डायल 100 की हेल्प चाहिए तो कॉल नहीं व्हाट्सएप या फेसबुक मैसेज करें, सुविधा कहां हो रही लॉन्च

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा वर्दीधारियों का पहरा, 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

सिंहस्थ के लिए इसलिए खरीदे जा रहे बम सूट

2028 में होने जा रहे सिंहस्थ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए पुलिस अभी से तैयारी में जुट गई है. उज्जैन के अलावा मध्यप्रदेश के बाकी जिलों में भी इस तरह के शूट उपलब्ध कराए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हर जिले की बम डिस्पोजल स्क्वायड को तमाम संसाधनों से लैस किया जा रहा है. बम डिस्पोजल स्क्वायड के लिए जरूरी ट्रेंड डॉग को पहले ही सभी जिलों में तैनात कर दिया गया है. जिलों में भेजे गए डॉग किसी भी विस्फोटक पदार्थ को सूंघकर पहचानने और उसे ढूंढने में सक्षम हैं.

Last Updated : Jul 5, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details