भोपाल। उज्जैन में 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ के लिए मध्य प्रदेश पुलिस साजो-सामान से अब और लैस होने जा रही है. प्रदेश के किसी स्थान पर बम मिलने पर उससे निपटने के लिए प्रदेश पुलिस अपने बम डिस्पोजल स्क्वायड को मजबूत करने जा रही है. इसके लिए विस्फोटक पदार्थ को डिफ्यूज करने के लिए जरूरी एडवांस बम सूट प्रदेश पुलिस खरीदने जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में दो दर्जन ऐसे एडवांस बम सूट खरीदे जाएंगे. पिछले सिंहस्थ में प्रदेश पुलिस ने 17 बम सूट की खरीदी की थी. एडवांस बम सूट की खरीदी को अंतिम रूप देने पुलिस मुख्यालय में इसका प्रजेंटेशन किया गया.
एक बम सूट की कीमत होगी करीब 18 लाख रुपए
पुलिस द्वारा खरीदे जा रहे एडवांस बम सूट की कीमत करीबन 18 लाख रुपए होगी. यह बम सूट बेहद एडवांस होगा. इसकी खासियत यह होगी कि यह जहरीली गैस को रोकने में भी सक्षम होगी. इसके अलावा इसको पहनकर 10 किलो आरडीएक्स की क्षमता वाले विस्फोटक को डिफ्यूज किया जा सकेगा. इस शूट का वजन करीबन 50 किलो होगा. इसमें ऑक्सीजन, कैमरा, वॉकी टॉकी और एक पंखा भी इनेबल होगा. ताकि इसे देर तक पहनने में समस्या न हो और यह बॉडी को कूल रख सके. खरीदी के पहले इस एडवांस बम सूट का पुलिस मुख्यालय में ट्रायल किया गया. पुलिस के एक जवान को यह सूट पहनाकर देखा गया, ताकि पता किया जा सके कि इसे पहनकर काम करना कितना आसान होगा. बताया जाता है कि इसी तरह के सूट का उपयोग एनएसजी कमांडो भी करते हैं.
यहां पढ़ें... |