जबलपुर : 180 किलो सोने से बना श्री राम महा यंत्र गुरुवार को जबलपुर पहुंचा. जबलपुर में जिला प्रशासन ने इसे सुरक्षा प्रदान की और भारतीय जनता पार्टी ने इसका भव्य स्वागत किया. यह महायंत्र दक्षिण भारत की कांची पीठ से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है, जो अयोध्या में रामलला के मंदिर में स्थापित होगा. इसे बाकायदा एक रथ बनाकर कांची से अयोध्या के लिए रवाना किया गया है और जगह-जगह इसका भव्य स्वागत हो रहा है.
ग्वारीघाट में आम जन ने किए दर्शन
मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि यह महा यंत्र लगभग 180 किलो गोल्ड प्लेट से बना हुआ है. जबलपुर में इस रथ को ग्वारीघाट पहुंचाया गया, जहां नेताओं के अलावा आम जनता ने भी इस महायंत्र की पूजा पाठ की. इस महायंत्र के साथ आए लोगों ने रात जबलपुर विश्राम किया और शुक्रवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना हो गए.
रथ को मिली विशेष सुरक्षा, पुलिस ने रातभर दिया पहरा
श्री राम महा यंत्र रथ में 180 किलो सोने से बनी प्लेट है, जिसकी कीमत मौजूदा बाजार भाव से लगभग 126 करोड़ रु से ज्यादा है. इसलिए इस महा यंत्र की सुरक्षा के लिए जबलपुर में विशेष इंतजाम किए गए थे. जबलपुर के सर्किट हाउस में रात भर सुरक्षाकर्मी इसकी सुरक्षा के लिए पहरा देते रहे. वहीं रथा यात्रा को पुलिस की विशेष सुरक्षा प्राप्त है. गौरतलब है कि जबलपुर में जिला प्रशासन ने श्री राम महा यंत्र रथ यात्रा को सरकारी कार्यक्रम घोषित किया था और इसकी सुरक्षा पुलिस द्वारा की गई. इस पूरी आयोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई.