इंदौर (PTI)।मध्यप्रदेश कांग्रेस से थोक के भाव में नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कई दिग्गज नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में कुछ बीजेपी नेताओं ने बयान दिया कि आगे चलकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बारे में भी बीजेपी नेताओं ने ऐसी ही अटकलें जताईं. इसका जवाब देते हुए उमंग सिंघार का कहना है "वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं, इसके साथ ही उमंग सिंघार ने बीजेपी नेताओं पर तीखा वार किया."
मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश
उमंग सिंघार ने आरोप लगाया "भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के दलबदल के बारे में अफवाहें फैला रही है."सिंघार ने सिंधिया पर निशाना साधा. जिनके कांग्रेस से बाहर होने के कारण मार्च 2020 में 15 महीने पुरानी नाथ सरकार गिर गई और मध्य प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ. सिंधिया बाद में भाजपा में शामिल हो गए और केंद्र में मंत्री बने. उमंग संघार ने कहा"फिर भी मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ, क्योंकि मैं उमंग सिंघार हूं, सिंधिया नहीं."
ALSO READ: |