भोपाल: बीजापुर में लाल आतंक पर बड़े प्रहार के बाद छत्तीसगढ़ से सटी मध्य प्रदेश की सीमा पर भी सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक दिन पहले पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ था. इसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की गई फायरिंग से घबराकर नक्सली फरार हो गए. एसटीजी की टीम ने मौके से ग्रेनेड लॉन्चर सहित मैगजीन और 7 राउंड बरामद किए थे. घटना के बाद से ही नक्सलियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. उधर मध्य प्रदेश के बालाघाट, मंउला और डिंडौरी में पुलिस बल बढ़ाया गया है.
मध्य प्रदेश से बनाया जा रहा दबाव
आमतौर पर नक्सलियों का यह ट्रेंड रहा है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का दबाव बढ़ने या बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं, लेकिन नक्सल विरोधी अभियान के चलते अब दोनों राज्यों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया और 31 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा दिया गया. हालांकि इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.