रीवा।खुले बोरवेल में ये हादसा रीवा के मऊगंज जिला स्थित नईगढ़ी थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का है. ननकु आदिवासी का बकरा बुधवार सुबह पास के एक खेत में स्थित खुले बोरवेल में जा गिरा. घटना की सूचना ननकू आदिवासी को हुई तो दौड़ता हुआ बोरवेल के पास पहुंचा और उसे निकलने का प्रयास किया. कुछ देर बाद देखते ही देखते घटनास्थल में भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों की मदद से बकरे को बोरवेल से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन वह असफल रहे.
खेत मालिक गांव के बाहर का
इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाई गई और गड्ढा खोदकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले के साथ ही जनप्रतिनिधि भी हुंचे. एसडीएम बीके पाण्डेय और मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने मौके का जायजा लिया. इस मामले एसडीएम का कहना है "जिस जमीन में खुला बोरवेल है, उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जमीन के मालिक गांव से बाहर रहते हैं." गांव वालों ने यह भी बताया कि बोरवेल के पास घासपूस था. जिससे बोरवेल दिखाई नहीं देता था. खुले बोरवेल की गहराई तकरीबन 18 फीट बताई जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |