मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में बढ़ी आरोपियों की रिमांड, 13 आरोपियों को कोर्ट में किया गया था पेश - MP Nursing College Scam - MP NURSING COLLEGE SCAM

एमपी नर्सिंग कॉलेज की जांच में हुए फर्जीवाड़े के मामले में 13 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने सभी की रिमांड अवधि 1 जून तक बढ़ा दी है. बुधवार को इन आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी.

MP NURSING COLLEGE SCAM
एमपी नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा जांच मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 9:44 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग घोटाले के मामले में पकड़े गए 13 आरोपियों को भोपाल जिला न्यायालय में पेश किया गया. दरअसल इन आरोपियों की रिमांड की अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी. जिसके चलते इन्हें भोपाल न्यायालय में सीबीआई की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया. सीबीआई द्वारा इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए अधिक समय की मांग की है. कोर्ट ने इस पूरे मामले में 1 जून तक आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी है.

पहले 29 मई तक मिली थी रिमांड

फर्जी नर्सिंग घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष टीम ने सूटेबल और अनसूटेबल कॉलेज को सूटेबल बताने के लिए की जा रही सौदेबाजी के खिलाफ सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज के साथ-साथ कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें सीबीआई दिल्ली की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई थी. इस पूरे मामले में भोपाल की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 29 मई तक के लिए आरोपियों की रिमाइंड की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी. पूछताछ के लिए और तथ्यों को जताने के लिए सीबीआई लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही थी इसके साथ ही कॉलेज संचालकों को भी बुलाकर उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

1 जून तक बढ़ी आरोपियों की रिमांड

जिला न्यायालय में इन सभी 13 आरोपियों को पेश किया गया और सीबीआई की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले में सीबीआई विशेष न्यायालय से आरोपियों की रिमांड बढ़ने की मांग की थी. इसके बाद भोपाल की विशेष न्यायालय द्वारा इस पूरे मामले में 1 जून तक आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी गई है. अब सीबीआई 1 जून तक 13 आरोपियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें:

नर्सिंग घोटाले पर सीएम मोहन यादव का बिग एक्शन, मध्य प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज का शटडाउन, देखें लिस्ट

नर्सिंग कॉलेज की जांच में शामिल एक और अधिकारी पर गिरी गाज, 2 लाख की रिश्वत लेते हुए थे गिरफ्तार

नर्सिंग कॉलेजों की होगी फिर जांच

सीबीआई द्वारा न्यायालय में सौंपी गई सूटेबल कॉलेज की सूची को भी लेकर एक अलग डायरेक्शन जारी किया गया है. जिसमें अब फिर से पात्र नर्सिंग कॉलेज की भी पुन जांच की जाएगी. इस बार इसमें सीबीआई टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के लोग भी मौजूद रहेंगे और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details