भोपाल। मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग घोटाले के मामले में पकड़े गए 13 आरोपियों को भोपाल जिला न्यायालय में पेश किया गया. दरअसल इन आरोपियों की रिमांड की अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी. जिसके चलते इन्हें भोपाल न्यायालय में सीबीआई की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया. सीबीआई द्वारा इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए अधिक समय की मांग की है. कोर्ट ने इस पूरे मामले में 1 जून तक आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी है.
पहले 29 मई तक मिली थी रिमांड
फर्जी नर्सिंग घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष टीम ने सूटेबल और अनसूटेबल कॉलेज को सूटेबल बताने के लिए की जा रही सौदेबाजी के खिलाफ सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज के साथ-साथ कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें सीबीआई दिल्ली की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई थी. इस पूरे मामले में भोपाल की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 29 मई तक के लिए आरोपियों की रिमाइंड की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी. पूछताछ के लिए और तथ्यों को जताने के लिए सीबीआई लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही थी इसके साथ ही कॉलेज संचालकों को भी बुलाकर उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
1 जून तक बढ़ी आरोपियों की रिमांड
जिला न्यायालय में इन सभी 13 आरोपियों को पेश किया गया और सीबीआई की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले में सीबीआई विशेष न्यायालय से आरोपियों की रिमांड बढ़ने की मांग की थी. इसके बाद भोपाल की विशेष न्यायालय द्वारा इस पूरे मामले में 1 जून तक आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी गई है. अब सीबीआई 1 जून तक 13 आरोपियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ करेगी.