झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे 10 मई को करेंगे नोमिनेशन, ट्रेन से पहुंचेंगे गोड्डा, साथ में होगे राजनाथ - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

MP Nishikant Dubey nomination. गोड्डा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दुबे शुक्रवार को अपना नोमिनेशन करेंगे. वो पिछले तीन बार से सांसद हैं. इस मौके पर वो ट्रेन से गोड्डा पहुंचेंगे.

LOK SABHA ELECTION 2024
सांसद निशिकांत दुबे और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोलाज तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 7:29 PM IST

Updated : May 9, 2024, 7:34 PM IST

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद निशिकांत दुबे (ETV BHARAT)

गोड्डाः सांसद निशिकांत दुबे 10 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. वो ट्रेन से देवघर से गोड्डा पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी रहेंगे. निशिकांत दुबे को गोड्डा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में डॉ निशिकांत दुबे अपना नामांकन 10 मई को गोड्डा में ही करेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी साथ में होंगे. वहीं इस दौरान पार्टी के राज्य स्तर के नेताओं के साथ ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के भी शामिल होने की संभावना है.

सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने वादे के मुताबिक देवघर से गोड्डा ट्रेन में बैठकर आएंगे. यह ट्रेन गोड्डा 11 बजे पहुंचेगी. इसके बाद निशिकांत दुबे समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी जीत पक्की है. मोदी जी के कार्यकाल में इतना काम हुआ है कि उनकी जीत काफी बड़े अंतर से होगी.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रवार को बोकारो दौरा स्थगित हो गया है. शुक्रवार को धनबाद लोकसभा सीट के बोकारो के सेक्टर 2 सी दुर्गा फील्ड में उनका कार्यक्रम था. बोकारो भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कार्यक्रम कैंसिल होने की पुष्टि की है.

वहीं दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदीप यादव 13 मई को नामांकन करेंगे. गोड्डा में भाजपा और कांग्रेस के बिच सीधा मुकाबला है. बता दें कीि निशिकांत दूबे झारखंड के सबसे चर्चित सांसद रहे हैं. वो गोड्डा से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं. वो अपने बयानों के लिए और सदन में चर्चा में रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस बार जनता उन्हें अपार समर्थन देगी. पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

गोड्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- गोड्डा में कांग्रेस से नहीं, बल्कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से है मुकाबला

गोड्डा में इंडिया ब्लॉक के तीन और भाजपा के दो विधायकों पर अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने की जिम्मेदारी! चुनाव परिणाम से आंका जाएगा विधायकों का परफॉर्मेंस

निशिकांत दुबे गांव - गांव जाकर जनता से कर रहे हैं सीधा संवाद, कहा- होगी सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की नहीं बचेगी जमानत

Last Updated : May 9, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details