गोड्डाः सांसद निशिकांत दुबे 10 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. वो ट्रेन से देवघर से गोड्डा पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी रहेंगे. निशिकांत दुबे को गोड्डा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
गोड्डा लोकसभा सीट के लिए एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में डॉ निशिकांत दुबे अपना नामांकन 10 मई को गोड्डा में ही करेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी साथ में होंगे. वहीं इस दौरान पार्टी के राज्य स्तर के नेताओं के साथ ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के भी शामिल होने की संभावना है.
सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने वादे के मुताबिक देवघर से गोड्डा ट्रेन में बैठकर आएंगे. यह ट्रेन गोड्डा 11 बजे पहुंचेगी. इसके बाद निशिकांत दुबे समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी जीत पक्की है. मोदी जी के कार्यकाल में इतना काम हुआ है कि उनकी जीत काफी बड़े अंतर से होगी.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रवार को बोकारो दौरा स्थगित हो गया है. शुक्रवार को धनबाद लोकसभा सीट के बोकारो के सेक्टर 2 सी दुर्गा फील्ड में उनका कार्यक्रम था. बोकारो भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कार्यक्रम कैंसिल होने की पुष्टि की है.