गोड्डाः संथाल के नेताओं के बीच जुबानी जंग चलती रहती है. खासकर सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस के दोनों विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह के बीच. झारखंड की मौजूदा राजनीतिक हालात की वजह से माहौल गरमाया हुआ है. जिसकी झलक पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानो में दिख रही है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह सांसद निशिकांत पर खूब बरसीं. उन्होंने गोड्डा सांसद को कॉर्पोरेट दलाल तक कह डाला और कहा कि राज्य में भाजपा को वही चला रहे हैं.
इस पर सांसद का जवाब ना आए कैसे मुमकिन है. सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट करते हुए दीपिका पांडे और प्रदीप यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने मैसेज में लिखा है कि आजकल संथाल परगना के कांग्रेस विधायकों खासकर सीटी से लेकर दीदी तक होड़ मची है कि मुझे ज्यादा से ज्यादा गाली कौन दे सकता है. इसके पीछे की मंशा सरकार में मंत्री बनना या लोकसभा का टिकट पाना है. कांग्रेस पार्टी की मजबूरी है कि सीटी विधायक के ऊपर दुष्कर्म का केस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दीदी के ऊपर टेंडर मैनेज करने के वीरेंद्र राम के साथ आरोप की एजेंसी जांच कर रही है. जय शिव
उन्होंने अपने अगले मैसेज में संथाल परगना के सभी विधायकों से बात कही है कि उनके इस पोस्ट को संभाल रखिए, झारखंड की राजनीति में उनकी कही बात सत्य होगी. समय का इंतजार करिए, आप लोगों को ना तो माया मिलेगी और ना ही राम