गोड्डाः लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. एक तरफ बीजेपी ने झारखंड में तीन सीटों को छोड़कर 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं दूसरी ओर इंडि गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर ही चर्चा चल रही है. बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों में से एक गोड्डा से निशिकांत दुबे भी हैं. वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. विपक्ष पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं.
सांसद निशिकांत दुबे कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रदीप यादव और फुरकान अंसारी पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि कांग्रेस किसी बाहरी उम्मीदवार की तलाश में है, जो उन्हें टक्कर दे सकें. निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके टक्कर में कौन चुनाव लड़ेगा जो चार चार बार चुनाव हार चुके हैं वे क्या चुनाव लड़ेंगे. वे लोग अपना जिला परिषद और अपना मुखिया तक नहीं बना पाते हैं. उनका साफ इशारा प्रदीप यादव की ओर था.
वहीं उन्होंने कहा कि फुरकान अंसारी भी हारते- हारते थक गए हैं. एक बार 2004 में जीते हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि हो सकता है कि फुरकान अंसारी सोचते हों कि अगर दुर्गा सोरेन नहीं लड़ते तो वो जीत सकते थे.
बता दें कि प्रदीप यादव पांच बार 2002, 2004, 2009, 20014, 2019 में लोकसभा चुनाव गोड्डा से लड़ चुके हैं. जिसमे दो बार भाजपा से और तीन बार झाविमो से. इनमें से वे 2002 में वे भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीते और 2004 में भाजपा से लड़े लेकिन कांग्रेस के फुरकान अंसारी से हार गए.
वहीं तीन चुनाव झाविमो से 2009, 2014 और 2019 में लड़े, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी. ये और बात है कि आखिरी चुनाव में वे कांग्रेस के साथ गठबंधन के उम्मीदवार थे. वहीं फुरकान अंसारी की बात करें तो वे 2002, 2004, 2009 और 2014 में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे हैं. जिसमें से एक बार 2004 में भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप यादव को हरा कर जीत दर्ज की है.