झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचना हुआ आसान, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा-रेलवे हब बनेगा गोड्डा - गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन

Godda Gomtinagar Express train.गोड्डा रेलवे के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है. गोड्डा-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया. सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल और डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-February-2024/jh-god-02-railsansad-avbb-jh10020_24022024154432_2402f_1708769672_614.jpg
Godda Gomtinagar Express Train

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 10:59 PM IST

गोड्डा-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर संबोधित करते डीआरएम, विधायक और सांसद.

गोड्डाःजिले के लोगों को 13वीं ट्रेन की सौगात मिली है. यह ट्रेन गोड्डा से गोमतीनगर (लखनऊ) तक जाएगी. इस दौरान गोड्डा-गोमतीनगर ट्रेन को सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल और डीआरएम विकास चौबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद थे.

अब गोड्डा के लोगों को अयोध्या पहुंचने में होगी सहूलियत

इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद अब गोड्डा के लोगों को अयोध्या पहुंचने में आसानी होगी. गोड्डा से गोंडा स्टेशन तक ट्रेन से पहुंचने के बाद महज 50 किमी दूरी तय करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या तक पहुंच पाएंगे.

पीएम मोदी का गोड्डा से विशेष जुड़ावः निशिकांत दुबे

ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा से बहुत जुड़ाव रखते हैं. जल्द ही वे गोड्डा लोकसभा में एक साथ रेल की छह परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं.

गोड्डा को रेलवे टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगाः डीआरएम

वहीं मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि गोड्डा रेलवे को टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां से कई लंबी दूरी की ट्रेनें खुलेगी. साथ ही गोड्डा में ट्रेनों के रख-रखाव के बंदोबस्त किए जाएंगे. इसी हफ्ते पूर्व की घोषणा के तहत महानगर मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेगी. इसके साथ गोड्डा रेलवे स्टेशन का विकास अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा. इसके साथ ही गोड्डा से महगामा तक रेल लाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू है, चुनाव तक कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं बाद में पीरपैंती तक भी रेल लाइन का का काम होगा.

गोड्डा का तेजी से हो रहा है विकासः अमित मंडल

इस मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि गोड्डा का विकास तेजी से हो रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि 2025 तक गोड्डा के बाकी हिस्सों में ट्रेन पहुंच जाएगी. इसके साथ देश के साथ ही राज्य में भी भाजपा को सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा से गोमतीनगर ट्रेन को सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- चुनाव की घोषणा से पहले जिला से खुलेगी आस्था की ट्रेन

गोड्डा से भागलपुर होते हुए रांची जाने के लिए ट्रेन सेवा शुरू, सांसद निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी

गोड्डा से कोलकाता सीधी रेल सेवा, सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details