सिवनी:मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आज 2:52 बजे में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद लोग घरों तथा अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए. वहीं, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है. फिलहाल, इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है. एक दिन पहले भी 1 सितंबर की अल सुबह 6.09 बजे भी 2.2 तीव्रता का भूकंप सिवनी में दर्ज किया गया था. भूकंप का केंद्र आमाझिरिया गांव होने के कारण लोगों को पता नहीं चल पाया. लगातार आए भूकंप से लोगों में कुछ क्षण के लिए दहशत फैला दी. सोमवार दोपहर 2.52 बजे भी भूकंप ने शहरवासियों को घरों से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया.
सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5, दो दिन में दूसरी बार - MP News Live 2nd September - MP NEWS LIVE 2ND SEPTEMBER
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 2, 2024, 1:18 PM IST
|Updated : Sep 2, 2024, 6:17 PM IST
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में फिल्म स्टार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के मामले में आज सुनवाई हुई. इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार समेत सेंसर बोर्ड और कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है. नोटिस में इस फिल्म को लेकर जो आपत्ति जताई गई है उस पर तीनों पक्षों से सफाई मांगी गई है. फिल्म को लेकर इंदौर और जबलपुर के सिक्ख समुदाय ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी जिस पर सुनवाई चल रही है. फिल्म इमरजेंसी को लेकर कई आपत्तियां हैं.
LIVE FEED
Seoni News: सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5
खंडवा में संविदा ड्राइवर ने सीएमओ पर की 3 राउंड फायरिंग, बाल बाल बचीं
खंडवा: हरसूद सीएमओ पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. यहां पर सविंदा ड्राइवर ने देशी पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की जिसमें सीएमओ बाल बाल बच गई. उन्हें बचाने आया एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. ये घटना हरसूद सीएमओ कार्यालय के अंदर की है. रोज की तरह सीएमओ मोनिका पारदी अपने केबिन में काम कर रही थीं. तभी सविंदा ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक केबिन में घुस आया. उसने आते ही देशी पिस्टल से सीएम पारदी पर गोली चला दी. एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए. अचानक हुए इस गोली कांड से कार्यालय में हड़कंप मच गया. तीनों गोली दीवारों पर लगी है. कर्मचारी राकेश बीच में आने से घायल हो गए. आरोपी विशाल ने पिस्टल की बट से सिर में मार दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
फिल्म इमरजेंसी पर कंगना रनौत को नोटिस
फिल्म को लेकर उपजे विवाद पर कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी.
मध्य प्रदेश के दमोह में सड़क पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत
प्रदेश के हटा से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें करीब 16 लोग घायल हैं. एक्सिडेंट फतेहपुर तालाब के पास हुआ, हादसा सोमवती अमावस्या दर्शन के लिए घुघस गांव से प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम जा रहे थे सभी श्रद्धालु के साथ घटा. अभी-अभी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अस्पताल का निरीक्षण किया और घायलों का हाल-चाल जाना. मृतकों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हज़ार एवं घायलों को 10- 10 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है.
बुरहानपुर में आग का कहर
बुरहानपुर के रियाइशी इलाके में स्थित मोबाइल स्टोर में आज दोपहर भीषण आग लग गई. नगर निगम से दो दमकल की गाड़ियां समेत दो अन्य वॉटर टैंकर मौके पर पहुंचे. मोबाइल की बैटरियों सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए हैं. आग की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गोटिया पीर मार्केट की घटना.