मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में नए DGP कैलाश मकवाना, SP-IG की बुलाई बैठक, बोले-अनुशासन में रहे पुलिस, न लगे कोई दाग

मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा फोकस पुलिस के अनुशासन पर ही रहेगा.

KAILASH MAKWANA CALL MEETING SP IG
कैलाश मकवाना बने एमपी के नए डीजीपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 8:03 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने बुधवार को पदभार ग्रहण करते ही प्रदेश पुलिस को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया है. डीजीपी ने कहा ''पुलिस फोर्स से हमेशा अनुशासन की अपेक्षा की जाती है और उनकी कोशिश रहेगी इसे सख्ती से लागू किया जाए.'' डीजीपी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों और आईजी की बैठक बुलाई है. एसपी-आईजी बैठक में डीजीपी पुलिस अधिकारियों को अपनी 10 प्राथमिकताएं बताएंगे. कैलाश मकवाना ने कहा कि, ''थानों में जनता की सुनवाई हो और पुलिस रिस्पॉन्सिव हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी.''

डीजीपी ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए डीजीपी ने कहा कि, ''प्रदेश की पुलिस फोर्स को बेहतर रिस्पांसिबल और अकाउंटेबल बनाने के प्रयास किए जाएंगे. मेरा खास फोकस पुलिस के अनुशासन पर रहेगा. पुलिस फोर्स से हमेशा अनुशासन की अपेक्षा की जाती है और हमारी कोशिश रहेगी कि इसे सख्ती से लागू किया जाए.''

मध्य प्रदेश के नए डीजीपी पद संभालते ही एक्शन में (ETV Bharat)

पुलिस पर लेनदेन और भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ''सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से यह अपेक्षा रहेगी कि वह किसी गलत हरकतों में लिप्त न रहें. मेरी कोशिश रहेगी कि इस तरह की गड़बड़ियां ना हो.''

साइबर फ्रॉड को लेकर जनता को करेंगे जागरूक
उन्होंने कहा कि, ''डिजिटाइजेशन होने के साथ ही साइबर फ्रॉड की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हमारी कोशिश रहेगी कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले जनता को जागरूक किया जाए. साथ ही पुलिस की क्षमताओं को और बढ़ाया जाए, वैसे मध्य प्रदेश पुलिस साइबर क्राइम के मामले में बहुत बेहतर काम करती आई है.'' उन्होंने कहा कि, ''पुलिस फोर्स की कमी हमेशा महसूस की जाती रही है, लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश की पुलिस को तकनीकी रूप से और सक्षम बनाया जाएगा.''

सड़क हादसों में कमी के प्रयास किए जाएंगे
प्रदेश पुलिस के नए मुखिया कैलाश मकवाना ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि, ''यह चिंता का विषय है कि प्रदेश में जितने लोगों की जान अपराधिक घटनाओं में नहीं जाती उससे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती हैं. प्रदेश में यातायात सुरक्षा को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर तेजी से काम किया जाएगा. इसके लिए लोगों को भी ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जाएगा, साथ ही तकनीकी सुधार किए जाएंगे.''

सिंहस्थ को लेकर शुरू होगी तैयारी
कैलाश मकवाना ने 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ को पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि, ''उज्जैन में बने महाकाल लोक के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. आगामी सिंहस्थ 2028 में पिछले सिंहस्थ की अपेक्षा कई गुना ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर बड़ी प्लानिंग शुरू की जाएगी.''

Last Updated : Dec 3, 2024, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details