भोपाल।जुलाई के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश में मानसून ने अपना जलवा दिखा दिया है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की जा रही है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, आसनसोलहोते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी यूपी पर भी एक चक्रवात बना हुआ है. इन्हीं कारणों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. मुरैना में तेज बारिश से निचने इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भिंड जिले में भी कई गांवों में हालात खराब हो गए.
ग्वालियर-चंबल व निमाड़ में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में शनिवार व रविवार को ग्वालियर के साथ ही सिवनी, धार, शिवपुरी, छतरपुर, नर्मदापुरम, बालाघाट, बड़वानी में तेज बारिश दर्ज की गई. अन्य जिलों में भी बारिश हुई. राजधानी भोपाल में रविवार को दिन में मौसम खुुला रहा लेकिन रात में कई बार तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में लगातार चौथे दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों व छिंदवाड़ा, सागर, शाजापुर, राजगढ़ में भारी बारिश का अनुमान है.
ALSO READ: |