भोपाल : आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक मध्यप्रदेश में इन दिनों हुई तेज बारिश कुछ हद तक धीमी पड़ेगी, फिर 29 अगस्त से जोरदार बारिश का सिस्टम सक्रिय होगा. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि प्रदेश में अबतक कोटे की 90 प्रतिशत बारिश पूरी हो चुकी है. ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाली भारी बारिश समय से पहले ही एमपी की बारिश का कोटा पूरा कर सकती है.
तो सितंबर में होगी बोनस बरसात?
पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में जिस तरह से मॉनसून मेहरबान है, उसे देखकर माना जा रहा है कि प्रदेश में समय से पहले ही बारिश का कोटा पूरा हो सकता है. ऐसे में अगस्त के बाद सितंबर का महीना भी बाकी है, जिसमें होने वाली बरसात प्रदेश के लिए बोनस साबित होगी. ऐसे में प्रदेश में औसत से काफी ज्यादा बारिश का अनुमान है.
29-30 से बारिश का नया सिस्टम
पिछले 3-4 दिनों से जारी झमाझम बारिश का दौर 27-28 अगस्त तक थमेगा, जिसके बाद 29-30 अगस्त से बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होगा. बात करें राजधानी भोपाल की तो मंगलवार और बुधवार को भोपाल के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रही. ऐसा ही हाल अन्य पूर्वी जिलों का भी रहा. हालांकि, 29-30 अगस्त को फिर से तेज बारिश की संभावना है, जिससे सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ होगी.