मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में हो रही उठापटक पर कैबिनेट मंत्री का बयान, MP में 7 मई तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में - Govind Singh Slam on Jitu - GOVIND SINGH SLAM ON JITU

एमपी कांग्रेस में इस समय नेताओं के पार्टी छोड़ने की आंधी चल रही है. एक के बाद एक कद्दावर नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं. आलम यह है कि बीजेपी के मंत्री तो अब यह भी कहने लगे हैं कि सात मई तक कहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बीजेपी ज्वाइन न कर लें.

Govind Singh Slam on Jitu
कांग्रेस में हो रही उठापटक पर कैबिनेट मंत्री का बयान, MP में 7 मई तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 5:46 PM IST

कांग्रेस में हो रही उठापटक पर कैबिनेट मंत्री का बयान

भोपाल।क्या एमपी में चल रही सियासी आंधी में कांग्रेस के कई दिग्गज भी उखड़ सकते हैं. क्या इस अंधड़ में कई बड़े कांग्रेसी भी उखड़ेंगे. क्या सात मई तक जीतू पटवारी भी कांग्रेस छोड़ेंगे. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ गोविंद सिंह राजपूत के एक बयान से ये सवाल खड़ा हो गया है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि 'सात मई आते आते कहीं जीतू पटवारी भी कांग्रेस में ना आ जाएं. इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम के बाद कांग्रेस के हिस्से दूसरा बम साबित हुए कांग्रेस के ग्वालियर चंबल से कद्दावर विधायक राम निवास रावत जिनके साथ मुरैना से कांग्रेस की मेयर शारदा सोलंकी भी बीजेपी में शामिल हो गई.

कांग्रेस में अभी और कितने बम बाकी हैं

एमपी में चुनाव की तारीखों के साथ शुरु हुई दलबदल की दौड़ दूसरे चरण का मतदान आते-आते तक तेज हो गई है. इंदौर में सूरत का सीक्वल हो जाने के बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के कद्दावर नेता राम निवास रावत और मुरैना से कांग्रेस की महापौर भी राहुल गांधी से बातचीत विफल हो जाने के बाद रामनिवास रावतने आखिरकार कांग्रेस छोड़ दी है. इसी बीच मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान आया है कि सात मई आते-आते कहीं जीतू पटवारी भी कांग्रेस में ना आ जाएं.

यहां पढ़ें...

MP में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने ज्वाइन की बीजेपी

इंदौर लोकसभा सीट पर 'सियासी खेला' के बाद नाटकीय मोड़, वैकल्पिक प्रत्याशी ने ठोका दावा

MP चंबल-अंचल की सीटों पर सिंधिया इफेक्ट, जीत मिली तो 'महाराज' की जमीन होगी मजबूत

एमपी में अब तक ढाई लाख से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में आए

एमपी में अब तक ढाई लाख से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद से लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से लेकर मौजूदा विधायक और मेयर तक हैं. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं 'मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति के इतिहास में ऐसा कब हुआ बताइए कि एक राष्ट्रीय दल का उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले ले. असल में कांग्रेस के उम्मीदवार बम को लेकर पहले ही संदेह था कि वे बीच खेल में पाला बदल सकते हैं, लेकिन हैरत की बात है कि जानते बूझते भी जीतू पटवारी हालात संभाल नहीं पाए.'

Last Updated : Apr 30, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details