भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय वल्लभ भवन में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया, जब एक एसी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में हुआ. ब्लास्ट से एसी के कम्प्रेशर में आग लग गई. इससे घबराकर यहां के दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब यहां मेंटीनेंस का काम चल रहा था. हालांकि कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.
जहां 3 माह पहले लगी थी आग, वहीं हुआ ब्लाास्ट
मंत्रालय में जहां एसी में ब्लास्ट हुआ, यहीं मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के उसी फ्लोर पर इसी साल मार्च माह में भीषण आग लगी थी. ये आग तीसरे फ्लोर से शुरू हुई थी और इसने देखते ही देखते छठे फ्लोर तक को अपनी चपेट में ले लिया था. इसके पांचवें फ्लोर पर मंत्रियों के कैबिन और आखिरी फ्लोर पर कबाड़ भरा हुआ था, जिससे आग को भड़कने में समय नहीं लगा. इसके बाद से ही इस फ्लोर पर सफाई का काम चल रहा है. पुराने जले हुए सामान और कबाड़ को निकाला जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |