मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी - Mantralaya Vallabh Bhawan Fire - MANTRALAYA VALLABH BHAWAN FIRE

मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में फिर आग लग गई. हालांकि इस बार आग को तुरंत काबू में कर लिया गया. ये आग एसी में लगी. इससे कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया.

Mantralaya Vallabh Bhawan Fire
मध्यप्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन में फिर धधकी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 7:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय वल्लभ भवन में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया, जब एक एसी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में हुआ. ब्लास्ट से एसी के कम्प्रेशर में आग लग गई. इससे घबराकर यहां के दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब यहां मेंटीनेंस का काम चल रहा था. हालांकि कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.

मध्यप्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन में फिर धधकी आग (ETV BHARAT)

जहां 3 माह पहले लगी थी आग, वहीं हुआ ब्लाास्ट

मंत्रालय में जहां एसी में ब्लास्ट हुआ, यहीं मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के उसी फ्लोर पर इसी साल मार्च माह में भीषण आग लगी थी. ये आग तीसरे फ्लोर से शुरू हुई थी और इसने देखते ही देखते छठे फ्लोर तक को अपनी चपेट में ले लिया था. इसके पांचवें फ्लोर पर मंत्रियों के कैबिन और आखिरी फ्लोर पर कबाड़ भरा हुआ था, जिससे आग को भड़कने में समय नहीं लगा. इसके बाद से ही इस फ्लोर पर सफाई का काम चल रहा है. पुराने जले हुए सामान और कबाड़ को निकाला जा रहा है.

वल्लभ भवन में एसी ब्लास्ट होने से मची अफरातफरी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

सिरोंज भोपाल मार्ग पर दो वाहनों में भीषण टक्कर से लगी आग, बाइक सवार की मौत

पीथमपुर पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रही लपटें और धुएं का गुबार

सतपुड़ा और मंत्रालय की आग को लेकर उठे थे सवाल

बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर लगे एसी को चैक करने के दौरान इसके एक कम्प्रेशन में ब्लास्ट हुआ और इसमें आग लग गई. ब्लास्ट की आवाज सुनकर बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारी बाहर निकल आए. हालांकि गनीमत यह रही कि मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले सतपुड़ा भवन में आग लगी थी और इसके बाद लोकसभा चुनाव के पहले मंत्रालय में आग लगने को लेकर कांग्रेस द्वारा गंभीर सवाल खड़े किए गए थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आग जानबूझकर लगाई गई, ताकि इसमें भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलों को खत्म किया जा सके.

Last Updated : Jun 11, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details