नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएए पर दिए बयान के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल झूठ बोलकर समाज को बांटने और भड़काने का काम कर रहे हैं. सीएम हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन समाज से क्यों नफरत करते हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के मजनू टीला इलाके में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों से मुलाकात की थी.
उन्होंने कहा कि आप कैसे मुख्यमंत्री हैं, जो बिना सीएए (नारगिकता संशोधन कानून) को ठीक से जाने बिना 'फेक न्यूज' फैला रहे हैं. इसमें यह स्पष्ट लिखा है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. फिर देश में दो करोड़ लोग कहां से आ जाएंगे. साथ ही इस कानून से भारतीय मुसलमानों को भी कोई खतरा नहीं है. यह नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं. इसलिए भ्रामक प्रचार मत करिए.
सीएम कर रहे घटिया राजनीति:उनके अलावा भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में एक विशेष समुदाय का वोट लेने के लिए अरविंद केजरीवाल बहुत घटिया राजनीति कर रहे हैं. जो हिंदू और सिख भाई दूसरे देशों में अपनी बहू बेटियों की इज्जत बचाकर हिंदुस्तान आए, आखिर किस तरह उन्हें भारत की नागरिकता देने से दंगे व बलात्कार की घटना बढ़ जाएगी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि आप इतनी घटिया राजनीति करेंगे.