बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जिस समुदाय की लड़ाई मांझी जी लड़ते हैं, उसी समुदाय के इर्द-गिर्द उन्हें रखा जाता है'- मनोज झा

Manoj Jha On Jitan Ram Manjhi: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद जीतन राम मांझी दो मंत्री पद की बात कर रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने उन्हें सिर्फ एक ही मंत्री पद दिया है, जिससे वो काफी नाखुश हैं. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सांसद मनोज झा
सांसद मनोज झा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 10:48 AM IST

राज्यसभा सांसद मनोज झा

पटनाः आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झाने कहा है कि बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है और इसमें जिस तरह से मांझी जी की पीड़ा झलक रही है, वह देखने लायक है. उन्होंने कहा कि मांझी जी ने जिस समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति की, उन्हें घुमा फिरा कर उन्हीं विभागों के इर्द-गिर्द रखा जा रहा है.

"हमारे हिसाब से यह कहीं से भी ठीक नहीं है. माझी जी ने भी इन बातों को कहा है वैसे अब उनके दल की बात है वह क्या सोचते हैं वह समझे, मांझी जी की पीड़ा पूरी तरह से झलक रही है और यही कारण है कि वह सच बात बोल देते हैं"- मनोज झा, राज्यसभा सांसद

खेला होने के बयान पर कही ये बात: उनसे जब सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में खेला होगा तो उन्होंने कहा कि वो किस मायने में खेला होना कहे हैं, यह बात आप लोग नहीं समझते हैं. जिस तरह से तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार दे रहे थे, लगातार सरकारी नौकरी दे रहे थे यह बिहार की जनता देख रही थी. अब जब नई सरकार बनी है तो यह लोग क्या करेंगे वह भी जनता देखेगी.

'तेजस्वी यादव नौकरी देने की सोचते हैं':मनोज झा ने कहा कि आप बिहार से बाहर या बिहार में ही कहीं जाकर देखिए तेजस्वी यादव का नाम लीजिएगा तो सीधे-सीधे लोग यही कहेंगे कि वह ऐसे नेता हैं, जो नौकरी देने के लिए सोचते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लोगों का क्या विचार है. ये भी आप जाकर लोगों से पूछ सकते हैं. किस तरह का परसेप्सन नीतीश जी ने बनाया है.

ये भी पढ़ेंः'एक रोटी से पेट नहीं भरता, इसलिए मांग रहे हैं दो रोटी', फिर छलका जीतनराम मांझी का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details