भोपाल:मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्त और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव साधना भारती और महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नूरी खान ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार को जमकर घेरा और आरोप लगाया कि प्रदेश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. पिछले पौने तीन सालों में प्रदेश की 28 हजार 857 महिलाएं गायब हुई हैं. इसके बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी.
महिला अपराधों में कार्रवाई नहीं
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने आरोप लगाया कि "प्रदेश में दलित महिलाओं के साथ लगातार दुराचार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. ताजा मामला प्रदेश के बालाघाट जिले का है. इसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष पर दलित शिक्षिका के दैहिक शोषण के आरोप लगे. पीड़िता ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया." महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर बालाघाट बंद कराएगी और बीजेपी नेताओं से बेटियां बचाओ जन जागरण अभियान पूरे बालाघाट संसदीय क्षेत्र में चलाया जाएगा.