भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश उन बड़े राज्यों में इकलौता है, जहां बीजेपी के खाते में सभी 29 सीटें आई है. इसका असर जल्द ही बनने जा रही मोदी सरकार में भी दिखाई देगा. माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश का कद बढ़ जाएगा. पिछली मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के खाते से 5 मंत्रियों को जगह मिली थी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार प्रदेश के कई नेता मोदी सरकार में दिखाई दे सकते हैं.
इन नेताओं को मिल सकती है जगह
चुनाव नतीजे आने के साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के नेताओं को तव्वजो मिल सकती है. मध्य प्रदेश के 16 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. शिवराज सिंह ने प्रदेश के कृषि क्षेत्र में जमकर काम किया है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार में उनके प्रोफाइल को देखकर उन्हें बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
सिंधिया और वीडी शर्मा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
गुना लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी में कद और बढ़ा है. पिछले मोदी सरकार में सिंधिया ने बतौर एविएशन मिनिस्टर अपने काम से प्रधानमंत्री को भी प्रभावित किया है. संघ में भी उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत की है. उनका मोदी कैबिनेट में जगह पाना तय माना जा रहा है. उधर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का इनाम कैबिनेट मंत्री बनाकर दिया जा सकता है. वैसे भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल का समय पहले ही खत्म हो चुका है. हालांकि यदि उन्हें कैबिनेट में जगह मिली तो प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किसी और को जगह मिल सकती है.
एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं वीरेंद्र खटीक
बुंदेलखंड क्षेत्र की अनुसूचित जाति सीट से एक बार फिर वीरेन्द्र खटीक ने बड़ी जीत दर्ज की है. वे 8वीं बार सांसद बने हैं. पिछली सरकार में वे मोदी सरकार में मंत्री थे. माना जा रहा है कि वे भी नई मोदी सरकार में जगह पा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में प्रदेश से एक महिला चेहरे को भी जगह मिल सकती है. महिला चेहरे के रूप में हिमाद्री सिंह, संध्या राय को मौका मिल सकता है.